Tuesday, 15 August 2023

विभीषिका दिवस

 आज दिनांक 14 अगस्त 2023 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में आजादी के अमृत महोत्सव योजना में "मेरी माटी मेरा देश " कार्यक्रम के अन्तर्गत आजादी के नायकों के योगदान को प्रदर्शित करते हुए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने विभिन्न स्वतंत्रता सेनानियों जैसे लाल बहादुर शास्त्री, सरदार वल्लभभाई पटेल, सरदार भगत सिंह, पंडित जवाहरलाल नेहरू, महात्मा गाँधी एवं चंद्रशेखर आजाद के स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान को पोस्टर के माध्यम से प्रदर्शित  किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी.ए द्वितीय वर्ष सादिया पुत्री अथर बेग , द्वितीय स्थान बी ए द्वितीय सेमेस्टर सीमा पुत्री इरशाद , तृतीय स्थान बी ए  द्वितीय सेमेस्टर अक्सा पुत्री गुलज़ार अली ने प्राप्त किया ।  कार्यक्रम का आयोजन डॉ पंकज चौधरी , आजादी के अमृत महोत्सव के संयोजक द्वारा किया गया। इसके उपरांत  एक अन्य कार्यक्रम में आजादी के एक दिन पूर्व हुई भीषण मानवीय त्रासदी को याद करते हुए आज का दिन 'विभीषिका दिवस'  के रूप में स्मरण किया । कार्यक्रम में डॉ पंकज चौधरी( प्रवक्ता, राजनीति विज्ञान) ने देश विभाजन की तात्कालिक कारणों की चर्चा करते हुए उस समय हुई गलतियों को पुनः न हो ऐसी प्रतिज्ञा लेने को कहा। अंत में उन्होंने उपस्थित समस्त शिक्षकों एवं छात्राओं को  पंच प्रतिज्ञा दिलाई। और कार्यक्रम के अंत में  प्राचार्या प्रो. (श्रीमती)प्रमोद कुमारी महोदया ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत सभी छात्राओं को एक एक तिरंगा प्रदान किया।