राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में आज दिनांक 15 अगस्त 2023 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर श्रीमती प्रमोद कुमारी द्वारा राष्ट्रध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई व राष्ट्रगान किया गया। तत्पश्चात प्राचार्या व समस्त प्राध्यापकों व छात्राओं द्वारा झंडा गीत "विजयी विश्व तिरंगा प्यारा" व देश भक्ति गीत "सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा हमारा" का गायन किया गया। निदेशक महोदय के संदेश का वाचन समारोहिका डॉ दीप्ति चौधरी द्वारा किया गया। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत 'मेरी माटी मेरा देश' पर नृत्य प्रदर्शन कुमारी दक्षिणा, महिमा व अक्षिता द्वारा किया गया तथा देश भक्ति गीत पर कुo रुखसार व कुo मुस्कान ने प्रस्तुति दी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरांत महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो श्रीमती प्रमोद कुमारी ने उपस्थित छात्राओं व प्राध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह आजादी का अमृतकाल है। आजादी के 76 साल पूरे होने पर यह अवसर भारत के असंख्य ज्ञात अज्ञात सेनानियों व शहीदों को याद करने का है। उन्होंने कहा कि हमें देश को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में खड़ा करने के लिए अपनी भूमिका का निर्वहन करना होगा।जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री का संकल्प है। उन्होंने कहा कि भारत को विकसित बनाने में शिक्षा की बहुत बड़ी भूमिका है।शिक्षार्थी होने के नाते छात्राओं का कर्तव्य है कि वे अपने अध्ययन व शिक्षणेतर गतिविधियों में आगे बढ़कर हिस्सा लें। प्राचार्या ने आगे कहा कि हमारे महाविद्यालय में पहली बार नैक मूल्यांकन होने जा रहा है , समस्त प्राध्यापक व छात्राएं व महाविद्यालय परिवार मूल्यांकन में सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। अंत में उन्होंने कहा कि राष्ट्र को विकसित बनाने के लिए सभी को मिलजुल कर एक साथ प्रयास करना होगा।यही स्वतंत्रता दिवस का संकल्प है। तत्पश्चात महाविद्यालय की पत्रिका 'सुरभि' सभी छात्राओं में वितरित की गई।
कार्यक्रम के पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्या , समस्त प्राध्यापकगण व छात्राओं ने श्रमदान किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाए,रेंजर्स की छात्राएं एवं समस्त प्राध्यापकगण व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्कृतिक परिषद की संयोजिका डॉ दीप्ति चौधरी द्वारा किया गया।