आज दिनांक 10 अगस्त 2023 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में आजादी के अमृत महोत्सव योजना में "मेरी माटी मेरा देश " कार्यक्रम के अन्तर्गत नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें प्रथम स्थान शाजिया पुत्री इसरार जंग, द्वितीय स्थान सीमा पुत्री मोहम्मद इरशाद एवं तृतीय स्थान अक्सा पुत्री गुलजार अली ने प्राप्त किया । निर्णायक मंडल में श्रीमती सीमा सिंह (विभागाध्यक्ष गृहविज्ञान), डॉ अंकित त्यागी ( गृह विज्ञान प्रवक्ता )एवं डॉ नयना शर्मा ( गृह विज्ञान प्रवक्ता)रहे। कार्यक्रम का आयोजन डॉ पंकज चौधरी , आजादी के अमृत महोत्सव के संयोजक द्वारा किया गया। इसके उपरांत समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ बृजभूषण महोदय ने कॉलेज के प्राध्यापकों और छात्राओं को पंच प्राण प्रतिज्ञा दिलाई। इस दौरान प्राध्यापक और छात्राओं को सेल्फी लेकर इस अभियान से जुड़ी हुई वेबसाइट https://yuva.gov.in/meri-mati-mera-desh के माध्यम से डिजिटल प्रमाण पत्र लेने के लिए अनुरोध किया गया।