Saturday, 22 July 2023

वृक्षारोपण अभियान 2023 , 'सड़क सुरक्षा पखवाड़ा

 आज दिनांक 22 जुलाई 2023 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली शासन द्वारा आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष  वृक्षारोपण अभियान 2023 के अंतर्गत वृक्षारोपण समिति एवं राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा "मेरा माटी मेरा देश" के संयुक्त तत्वाधान में  उत्तर प्रदेश में एक ही दिन में 30 करोड़ पौधारोपण कार्यक्रम की सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हेतु  महाविद्यालय में  पौधारोपण का कार्यक्रम  किया गया । इस कार्यक्रम का शुभारंभ  महाविद्यालय  की प्राचार्य प्रोफेसर श्रीमती प्रमोद कुमारी ने सर्वप्रथम पौधा लगाकर किया और साथ ही उन्होंने छात्राओं को पौधे के पालन पोषण व संरक्षण के लिए प्रेरित किया ।  इस दौरान महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण एवं उपस्थित छात्राओं ने भी पौधारोपण  कार्यक्रम में सहभाग किया । उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय द्वारा 400 पौधों के रोपण का कार्य पूर्ण कराया गया । कार्यक्रम का आयोजन डॉक्टर अंकिता त्यागी, प्रभारी वृक्षारोपण एवं डॉ श्याम बाबू, राष्ट्रीय सेवा कार्यक्रम अधिकारी द्वारा किया गया । साथ ही  रोड सेफ्टी क्लब द्वारा 17 जुलाई 2023 से 31 जुलाई 2023 तक 'सड़क सुरक्षा पखवाड़ा' मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज महाविद्यालय के स्तर पर नियुक्त मास्टर ट्रेनर डॉ श्याम बाबू ने समस्त प्राध्यापकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया एवं यातायात के नियमों को विस्तार से बताया। कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. (श्रीमती) प्रमोद कुमारी ने संबोधित करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय हमें अनावश्यक हॉर्न नहीं बजाना चाहिए साथ गति को ध्यान में रखे। कार्यक्रम में समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे।