Saturday, 22 July 2023

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के चतुर्थ दिवस

 आज दिनांक 20 जुलाई 2023 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के चतुर्थ दिवस पर  सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों के प्रति जागरूकता हेतु सर्वप्रथम महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर श्रीमती प्रमोद कुमारी  द्वारा  छात्राओं को यातायात के नियमों के पालन  की शपथ दिलाई गई । इसके उपरांत छात्राओं को महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा हरी झंडी दिखाकर सड़क सुरक्षा जनमानस जागरूकता रैली का शुभारंभ किया गया | रैली का आयोजन राष्ट्रीय सेवा कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्याम बाबू एवं रेंजर्स प्रभारी डॉ अंकिता त्यागी द्वारा किया गया| इस रैली के माध्यम से छात्राओं ने दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग, सीट बेल्ट का प्रयोग, शराब पीकर गाड़ी या दो पहिया वाहन न चलाने, गलत दिशा में वाहन का संचालन न करने तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने का संदेश देते हुए लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया| जागरूकता रैली में डॉ पंकज चौधरी, विभागाध्यक्ष, राजनीतिक विज्ञान का भी सहयोग रहा|