आज दिनांक 26/06 /2023 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला (शामली)के महिला प्रकोष्ठ के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार की परियोजना "चाइल्डलाइन" 1098 के बारे में विस्तार से बताया। चाइल्डलाइन के टीम के सदस्य श्री विनोद कुमार जी एवं जिला समन्वयक कु.भारती जी ने इस परियोजना के बारे में महाविद्यालय के सभी छात्राओं के समक्ष विशेष व्याख्यान प्रस्तुत किया उन्होंने बताया कि यह परियोजना 0 से 18 साल के बच्चों के लिए कार्य करती है। इस परियोजना के अंतर्गत विभिन्न कार्य किए जाते हैं जैसे कोविड-19 से पीड़ित बच्चे या कोविड-19 से अपने माता-पिता या संरक्षक को खोने वाले बच्चे, कोई बच्चा अकेला या बीमार हो, किसी बच्चे का शोषण हो रहा हो, यदि किसी बच्चे से गैरकानूनी रूप से श्रम कराया जा रहा हो, किसी बच्चे को यदि भावनात्मक सहारे एवं मार्गदर्शन की आवश्यकता हो, किसी बच्चे को देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता हो, कोई बिछड़ा हुआ बच्चा यदि अपने घर जाना चाहता हो या फिर किसी मुसीबत में बच्चा फंसा हो इन सभी कारणों के लिए यह परियोजना कार्य करती है। उन्होंने बताया कि यह परियोजना 24 घंटे बच्चों के लिए आपातकालीन निशुल्क राष्ट्रीय फोन सेवा उपलब्ध कराती है। उन्होंने महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण एवं छात्राओं को इस परियोजना के बारे में जागरूक किया और समाज में भी जागरूकता फ़ैलाने के लिए प्रेरित किया। इसी क्रम में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती प्रोफेसर प्रमोद कुमारी ने छात्राओं को समझाया कि प्रत्येक छात्रा का सामाजिक कर्तव्य है कि वह घर घर जाकर लोगों को बच्चों की सुरक्षा, बाल शोषण आदि के बारे में जानकारी दें ताकि बच्चे जो कि हमारे देश का भविष्य है और हमारे देश के भविष्य को बचाया जा सके इसी के साथ समस्त छात्राओं को इस परियोजना से संबंधित पैंफलेट बांटे गए और इस कार्यक्रम में महिला प्रकोष्ठ के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।