Thursday, 22 June 2023

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

 राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में आज दिनांक 21 जून 2023 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गत सप्ताह से मनाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि कस्बा कांधला के नव चयनित चेयरमैन श्री नजमुल इस्लाम रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर श्रीमती प्रमोद कुमारी द्वारा की गई ।कार्यक्रम में सर्वप्रथम डॉ प्रदीप कुमार, शारीरिक शिक्षा विभाग के निर्देशन में छात्राओं को योगासन कराया गया। प्राणायाम तथा व्यायाम के विषय में विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए उन्होंने छात्राओं को पद्मासन, सुखासन, मकरासन, धनुरासन, भुजंगासन, वज्रासन, मत्स्यासन, गोमुखासन शवासन आदि का प्रशिक्षण दिया। योगाभ्यास में महाविद्यालय की रेंजर्स एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने भाग लिया। मुख्य अतिथि महोदय ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि योग कला सिंधु सभ्यता से ही हमारे भारत की एक प्राचीन कला है। परंतु अब हम भारतीय ऐसी प्राचीन व लाभकारी कलाओं से दूर होते जा रहे हैं। पश्चिम देशों में लोग योगाभ्यास के लाभ को समझते हुए इसमें अत्यधिक रुचि ले रहे हैं।भारत की युवा पीढ़ी की जिम्मेदारी है कि वह लुप्त होती विभिन्न भारतीय कलाओं को एक नया जीवन दे। साथ ही उन्होंने महाविद्यालय की बच्चियों को अपने परिवार, अपने महाविद्यालय एवं अपने कस्बे कांधला का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। उनके उपरांत प्राचार्या महोदया ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि योगाभ्यास हमारे दैनिक जीवन का एक अभिन्न अंग होना चाहिए। आज अधिकतर व्यक्ति सर्वाइकल, वर्टिगो आदि समस्याओं से जूझ रहे हैं जिसके लिए नियमित योगाभ्यास एवं सही खानपान ही एकमात्र इलाज है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का 'स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, विकसित भारत' का नारा हमें फलीभूत होता दिख रहा है। जिस प्रकार भारत के लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक होते हुए स्वास्थ्य पर ध्यान दे रहे हैं, उससे निश्चित रूप से हमारा भारत विकसित देशों की श्रेणी में जल्दी ही आ जाएगा। हमें सीमित भोजन, स्वच्छ वातावरण  तथा नियमित रूप से योगाभ्यास को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। उन्होंने छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि प्राणायाम हेतु प्राणवायु अत्यंत आवश्यक है इसलिए हमें अधिक से अधिक पौधों का रोपण करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन समारोहिका डॉ दीप्ति चौधरी द्वारा किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्याम बाबू एवं रेंजर्स प्रभारी डॉक्टर अंकिता त्यागी के साथ डॉक्टर बृजभूषण, डॉक्टर पंकज चौधरी, डॉक्टर विनीता, मोहम्मद कादिर, श्री मुनव्वर, श्री नफीस आदि भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह के अंतर्गत दिनांक 15 जून 2023 से ही महाविद्यालय में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ।आज इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं के निर्णय भी अध्यक्षा महोदया द्वारा घोषित किए गए। 15/06/23 को आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कु.आसु इंसा बीएससी 1, द्वितीय स्थान पर सामूहिक रूप से कु रितिका रानी बीएससी 1 तथा कुमारी तनु सैनी बीएससी 3 एवं तृतीय स्थान पर संयुक्त रुप से कुमारी आकृति बीए 2 तथा कुमारी अंशिका सैनी बीए 2 रही। दिनांक 19/06/23 को आयोजित  'योग: स्वस्थ जीवन का मूल मंत्र' विषय पर निबंध प्रतियोगिता में लगभग 30 छात्राओं ने भाग लिया। इसमें प्रथम स्थान संयुक्त रूप से कु महविश बीएससी 1 तथा कु ज्योति कौशिक बीए 3 ने, द्वितीय स्थान  संयुक्त रूप से कु कीर्ति रानी बीएससी 1 तथा कु अलीबा सिद्दीकी बीकॉम 2 ने एवं तृतीय स्थान संयुक्त रूप से बीएससी 2 की छात्रा कु तनु वर्मा, बीएससी 3 की तनु सैनी व बीए 1 की क तनु ने प्राप्त किया।

साथ ही अपर मुख्य सचिव के आदेशानुसार वर्ष 2023-24 वृक्षारोपण हेतु आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष आज महाविद्यालय में प्राचार्या महोदया के निर्देशन में गड्ढे खोदने का कार्य शुरू कर दिया गया।