उत्तर प्रदेश शासन की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत छात्राओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु आज दिनांक 29.05.2023 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला (शामली) की एम ए अंतिम वर्ष की 26 छात्राओं को महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर (श्रीमती) प्रमोद कुमारी द्वारा टेबलेट वितरित किए गए। इस अवसर पर प्राचार्य महोदया ने छात्राओं को शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए टेबलेट के शैक्षणिक गतिविधियों तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के दौरान समुचित प्रयोग एवं सदुपयोग हेतु प्रेरित किया। टेबलेट वितरण के दौरान डॉ बृजेश कुमार राठी, श्रीमती सीमा सिंह, डॉ नयना शर्मा, डॉ अंकिता त्यागी, डॉ लक्ष्मी गौतम व श्री संजय कुमार उपस्थित रहे।