आज दिनांक 29 मई 2023 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा 'मिशन लाइफ' के अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस मनाए जाने के अवसर पर पर्यावरण सुरक्षा विषय पर पोस्टर गतिविधि का आयोजन
कराया गया जिसमें स्वयं सेविकाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और अपने पोस्टर के माध्यम से पर्यावरण की सुरक्षा का संदेश दिया महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर श्रीमती प्रमोद कुमारी के द्वारा छात्राओं के पोस्टर की प्रशंसा करते हुए प्राचार्य ने छात्राओं को पर्यावरण सुरक्षा, वृक्षारोपण व वृक्षों की देखभाल करने हेतु प्रेरित किया गया । कार्यक्रम के दौरान डॉ बृजेश राठी प्रवक्ता (वनस्पति विज्ञान) व डॉ रामायण राम प्रवक्ता (हिंदी विभाग) भी उपस्थित रहे