Monday, 5 June 2023

" विश्व साइकिल दिवस

 आज दिनांक 03 जून 2023 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई व  रेंजर्स विभाग के संयुक्त तत्वाधान में "आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत" विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफ़ेसर श्रीमती प्रमोद कुमारी महोदया  ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा आज 3 जून  2018 के दिन को विश्व साइकिल दिवस के रूप में घोषित किया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि साइकिल चलाना शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। उन्होंने छात्राओं को साइकिल चलाने के लिये प्रेरित करते हुए उन्हें साइकिल से शारीरिक फिटनेस बनाए रखने एवं प्रदूषण को रोकने के लिए जागरूक किया। महाविद्यालय में रेंजर्स छात्राओं द्वारा जन जागरूकता हेतु साइकिल रैली निकाली गई। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफ़ेसर महोदया द्वारा हरी झण्डी दिखाकर साइकिल रैली का शुभारंभ किया गया।साइकिल रैली में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ बृजेश राठी प्रवक्ता (वनस्पति विज्ञान) व डॉ नयना शर्मा प्रवक्ता ( गृह विज्ञान विभाग) भी उपस्थित रहे।