आज दिनांक 5 जून 2023 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर "मिशन लाइफ" के अंतर्गत महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर श्रीमती प्रमोद कुमारी एवं मुख्य अतिथि •प्रो गोपाल जी प्रधान, प्रोफेसर हिन्दी स्कूल ऑफ लेटर्स, अंबेडकर विश्वविद्यालय, दिल्ली व विशिष्ट अतिथि •प्रो राम विनय शर्मा, विभाग प्रभारी, हिंदी, महाराज सिंह कॉलेज , सहारनपुर के द्वारा वृक्ष व पौधारोपण कराया गया एवं छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण एवं प्लास्टिक प्रयोग पर रोक पर शपथ दिलाई गई । महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो श्रीमती प्रमोद कुमारी जी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मानव कल्याण और जीवन के लिए पर्यावरण संरक्षण अत्यंत आवश्यक है जल, जंगल और जमीन व गो , गंगा व गायत्री का अर्थ समझाते हुए बताया की वृक्षारोपण , जल संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण के संबंध में जल पुरुष राजेंद्र सिंह का कहना है कि छोटी नदियां बड़ी नदियों के प्राण है अतः हमें छोटी नदियों के संरक्षण हेतु उनकी सफाई करनी चाहिए व उन में कूड़ा कचरा प्रवाहित नहीं करना चाहिए इसके अतिरिक्त हमें नदियों के किनारों पर अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए जिससे नदी के पास के क्षेत्र में भूगर्भ जल का स्तर कम ना हो। प्राचार्य ने कहा कि वास्तव में पर्यावरण में वायु, जल, भूमि, पेड़-पौधे, जीव-जन्तु , मानव और उसकी विविध गतिविधियों के परिणाम आदि सभी का समावेश होता है।अर्थात हम अपने चारों ओर के वातावरण को संरक्षित करें तथा उसे जीवन के अनुकूल बनाए रखें। कार्यक्रम के दौरान डॉ विशाल कुमार एसोसिएट प्रोफेसर भौतिक विज्ञान विभाग व डॉ रामायणराम प्रवक्ता हिंदी विभाग एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी मुनव्वर भी उपस्थित रहे।