Monday, 1 May 2023

अंग्रेजी विभागीय परिषद का गठन

 राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में इस वर्ष सत्र 2022--2023 में अंग्रेजी विभागीय परिषद का गठन छात्राओं की सहभागिता हेतु सुनिश्चित किया गया। पदाधिकारियों के रूप में अध्यक्ष पद पर बीए तृतीय वर्ष की ज्योति कौशिक, उपाध्यक्ष पद पर बीए द्वितीय वर्ष की समाना बतूल, सचिव पद पर बीए द्वितीय वर्ष की उमरा तथा सदस्य पद पर बीए द्वितीय वर्ष की नाजिया तथा बीए प्रथम वर्ष की करुणा तथा आयुषी रही।

इस वर्ष की विभागीय प्रतियोगिताओं के अंतर्गत 'वोकैबलरी प्रतियोगिता' में छात्राओं ने प्रतिभाग करते हुए अपने शब्द ज्ञान का परिचय दिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बीए द्वितीय वर्ष की अंशिका सैनी, द्वितीय स्थान पर बीए प्रथम वर्ष की सारा शेख एवं तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से बीए द्वितीय वर्ष की वंशिका तथा बीए प्रथम वर्ष की सलोनी रही।

पोरट्रेट प्रतियोगिता के अंतर्गत छात्राओं ने अंग्रेजी साहित्य के कवियों तथा लेखकों की पोरट्रेट बनाएं जिसमें बीए प्रथम वर्ष की तन्वी तथा बीए द्वितीय वर्ष की आकृति जावला संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर, बीए द्वितीय वर्ष की मानसी द्वितीय स्थान पर तथा बीए द्वितीय वर्ष की उमरा तृतीय स्थान पर रही।

अपने सुन्दर गायन का परिचय देते हुए एकल गायन प्रतियोगिता में छात्राओं ने अंग्रेजी गानों का गायन किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर संयुक्त रूप से प्रथम वर्ष की सलोनी तथा द्वितीय वर्ष की रुखसार, द्वितीय स्थान पर द्वितीय वर्ष की उमरा तथा तृतीय स्थान पर द्वितीय वर्ष की समाना बतूल रही। समस्त प्रतियोगिताओं का आयोजन विभाग प्रभारी डॉ दीप्ति चौधरी द्वारा किया गया। प्राचार्या प्रोफेसर श्रीमती प्रमोद कुमारी ने छात्राओं की प्रतिभागिता की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि साहित्य समाज का दर्पण होता है। समाज में घट रही सभी प्रकार की घटनाओं को लेखक विभिन्न रसों के माध्यम से अपने साहित्य में प्रदर्शित करते हैं। भारतीय साहित्य चाहे वह किसी भी भाषा में लिखा गया हो सदैव उन्नत तथा लोक कल्याण की भावना रखता है। उन्होंने छात्राओं को गद्य अथवा पद्य के माध्यम से अपने भावों को व्यक्त करने हेतु प्रेरित किया।