आज दिनांक 16-03-2023 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कांधला (शामली) के विज्ञान संकाय में फ्रेशर्स व फेयरवेल समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का आरम्भ महाविद्यालय कि प्राचार्या द्वारा फीता काट कर तथा फ्रेशर्स छात्राओं को तिलक लगाकर उनके हाथ में ब्रासलेट बांध कर किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या ने छात्राओं को समारोह आयोजन करने पर बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए क्योंकि ऐसे कार्क्रमों से ऊर्जा बनी रहती है। साथ ही BSc 3rd Year की छात्राओं को भविष्य में सफलता प्राप्ति के लिये शुभाशीष दिया। छात्राओं ने समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी साथ ही 3 वर्षो के अनुभव सभी के साथ साझा किये। समारोह में मिस फ्रेशर व मिस फेयरवेल का भी चयन उनको कई खेल खिलाकर किया गया। इस वर्ष की मिस फेशर कु0 प्रियांशी सैन बनी तथा मिस फेयरवेल कु0 लवली जैन रहीं। छात्राओं ने आपस में तथा महाविद्यालय कि प्राचार्या व सभी प्राध्यापकों को उपहार दिया। सभी प्राध्यापकों ने इस अवसर पर बी0एस0सी0 अंतिम वर्ष की छात्राओं को शुभकामनायें देते हुए उनके महाविद्यालय के जीवन की उपलब्धियों के लिये बधाई दी। इस तरह एक सफल व रोचक समारोह सम्पन्न हुआ।
समारोह का संचालन महाविद्यालय कि छात्रा कु0 रितिका गुप्ता व कु0 साहिबा ने किया।
प्रो0 प्रमोद कुमारी
प्राचार्या