Friday, 17 March 2023

रेंजर्स शिविर के चतुर्थ दिवस

 आज दिनांक 16  मार्च 2023 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में चल रहे रेंजर्स शिविर के चतुर्थ दिवस पर  प्रात:काल स्काउट गाइड ध्वजारोहण के पश्चात रेंजर्स प्रभारी डॉ अंकिता त्यागी के निर्देशन में श्री अमित सैनी प्रशिक्षक एवं सुश्री रश्मि सहायक प्रशिक्षक के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के अंतर्गत आज प्राथमिक उपचार एवं आपदा प्रबंधन से संबंधित शिक्षा दी गई। प्राथमिक चिकित्सा में आवश्यकतानुसार विभिन्न दवाइयों का ज्ञान, पट्टी बान्धना, स्ट्रेचर बनाना, घायलों की मदद करना एवं उन्हें प्राथमिक उपचार देना सिखाया गया। आज पांच दिवसीय रेंजर्स शिविर के चतुर्थ दिवस द्वितीय सत्र में छात्राओं ने लोक नृत्य प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में निर्णायक डॉ दीप्ति चौधरी एवं श्रीमती सीमा सिंह के निर्णयानुसार प्रथम स्थान पर रोज़ टोली, द्वितीय स्थान पर मैरीगोल्ड टोली एवं तृतीय स्थान पर कनेर टोली रही। प्रतियोगिता के परिणाम घोषित करते हुए प्राचार्या महोदया ने छात्राओं को बधाई दी और  संबोधित करते हुए कहा कि रेंजर्स शिविर के द्वारा छात्राओं में देशभक्ति एवं कर्तव्य परायणता की भावना आती है। साथ ही ऐसे शिविर छात्राओं को जिम्मेदार नागरिक बनाने में सहायक होते हैं।