*रेंजर्स ने शिविर में सहभोज के आयोजन द्वारा दिया एकता का सन्देश*
राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में आज दिनांक 15 मार्च 2023 को महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. श्रीमती प्रमोद कुमारी की अध्यक्षता में रेंजर्स के प्रशिक्षण शिविर के तृतीय दिवस के अवसर पर स्काउट गाइड ध्वजारोहण, कलर पार्टी द्वारा मार्च पास्ट, ईशवन्दना, झंडा गीत, बी.पी. सिक्स व्यायाम के उपरांत छात्राओं को प्रशिक्षक श्री अमित शर्मा ने प्रशिक्षण के दौरान स्काउट गाइड ध्वज को बांधना, विभिन्न प्रकार के ध्वजों का विवरण, स्काउटिंग में बायें हाथ मिलाने के महत्व आदि के विषय में बताया। छात्राओं ने शिविर के दौरान बिना पकाए जंगल में उपलब्ध सीमित साधनों में जीवन यापन के बारे में सीखा तथा बिना पकायें जलपान की व्यवस्था फूड मार्ट के द्वारा प्रदर्शित की। आज रेंजर्स द्वारा महाविद्यालय परिवार हेतु सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया।सहभोज में सभी छात्राओं ने एक साथ मिलजुल कर महाविद्यालय परिवार की प्राचार्या एवं प्राध्यापकों के साथ सर्वप्रथम भोजन मंत्र के वाचन के बाद भोजन किया। भोजन के उपरांत प्राचार्या ने रेंजर्स को संबोधित करते हुए कहा कि सहभोज की यह परंपरा सभी छात्राओं में एकता व सामूहिकता की भावना विकसित करती है। इससे सभी छात्राएं आपस में मिलजुल कर बिना किसी द्वेषभाव के रहने की शिक्षा लेती हैं ।
भोजन के उपरांत द्वितीय सत्र में प्रशिक्षक द्वारा हाइकिंग , कैंपिंग, पुल निर्माण एवं तंबू निर्माण में उपयोगी विभिन्न प्रकार की गाँठें सिखाई गई। साथ ही आज महाविद्यालय में देहरादून से आई एक्यूप्रेशर प्रशिक्षक सर्वजीत कौर द्वारा एक कार्यशाला में महाविद्यालय की प्राचार्या सहित समस्त प्राध्यापकों को एक्यूप्रेशर पद्धति एवं उसके द्वारा उपचारों के विषय में बताया गया। उन्होंने बताया कि विभिन्न अंगों के दर्द एवं रोगों को एक्यूप्रेशर के माध्यम से कैसे कम किया जा सकता है तथा स्वस्थ जीवन व्यतीत किया जा सकता है।