Wednesday, 15 March 2023

रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर के द्वितीय दिवस का शुभारंभ

 प्रकाशनार्थ

 आज दिनांक 14 मार्च 2023 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर के द्वितीय दिवस का शुभारंभ  रेंजर्स प्रभारी डॉ अंकिता त्यागी द्वारा स्काउट गाइड ध्वजारोहण के साथ हुआ। प्रार्थना एवं झंडा गीत के उपरांत छात्राओं ने प्रशिक्षक श्री अमित सैनी एवं सहायक सुश्री ज्योति के निर्देशन में बी.पी. सिक्स बेडेन पावेल के व्यायाम किए। व्यायाम के बाद महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो श्रीमती प्रमोद कुमारी की अध्यक्षता में किंग गेम्स खिलवाए गए। साथ ही गाँठें व बंधन, टोली की जानकारी के साथ लीडर स्थानांतरण किया गया। शिविर के द्वितीय सत्र में  रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली रेंजर्स की सराहना की। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सोनी पुत्री उमरदीन, बी.ए. प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान पर अक्सा पुत्री गुलज़ार अली, बी.ए. प्रथम वर्ष एवं  तृतीय स्थान पर शीबा पुत्री अनीस, बी. ए. प्रथम वर्ष रहीं। प्रतियोगिता में रंगोली बनाकर रेंजर्स ने जल संरक्षण  का सन्देश दिया।