राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में आज दिनांक 17 मार्च 2023 को रेंजर्स शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया। आज शिविर के अंतिम दिन महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो श्रीमती प्रमोद कुमारी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके पश्चात सर्वधर्म प्रार्थना एवं स्काउट गाइड झंडा गीत का गायन किया गया।उसके पश्चात प्राचार्या श्रीमती प्रमोद कुमारी की उपस्थिति में प्रवेश की रेंजर्स को दीक्षा देकर मिष्ठान वितरित किया गया। प्राचार्या महोदय द्वारा दीक्षा समारोह में प्रवेश की छात्राओं को सीनियर रेंजर्स ने टीका, स्कार्फ एवं वोगल पहनाया। प्राचार्या ने रेंजर्स छात्राओं को अपना शुभाशीष दिया । सभी रेंजर्स टीम ने टोली में मिलजुल कर काम करते हुए सुंदर तंबुओं का निर्माण किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ हीरा सिंह, जिला सचिव , भारत स्काउट एंड गाइड, शामली रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या द्वारा तथा संचालन रेंजर्स प्रभारी डॉ अंकिता त्यागी द्वारा किया गया। स्काउट गाइड की परंपरा के अनुसार सभी रेंजर्स ने अतिथिगण को स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं प्राचार्या का स्वागत रेंजर्स छात्राओं द्वारा स्कार्फ पहनाकर एवं रेंजर्स प्रभारी द्वारा पौधा देखकर किया गया। स्वागत गीत का गायन समाना एवं नाज़िया बी.ए..द्वितीय वर्ष के द्वारा किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि, प्राचार्या एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने रेंजर्स द्वारा बनाए गए तंबू का निरीक्षण किया। सरस्वती माता की मूर्ति पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया गया।। रेंजर्स छात्राओं द्वारा सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। महक बी.ए. तृतीय वर्ष द्वारा रेंजर्स शिविर के दौरान अपने अनुभव साझा किए गए। 2022-2023 में रेंजर्स विभाग के द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं की विजेत्री छात्राओं को मुख्य अतिथि एवं प्राचार्या द्वारा पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि डॉक्टर हीरा सिंह, जिला सचिव ने छात्राओं को संबोधित करते हुए भारतीय संस्कृति का महत्व बताया। उन्होंने कहा आज के आधुनिक परिवेश में यदि सभी छात्राएं अपनी माता को परम मित्र मानते हुए अपनी सभी बातें साझा करें तथा पिता को सम्मान दें तो वह हमेशा जीवन में सुखी रहेंगी। आज अधिकतर बच्चे पाश्चात्य संस्कृति की ओर बढ़ रहे हैं परंतु हमारा एवं हमारे देश का विकास भारतीय संस्कृति के द्वारा ही किया जा सकता है। प्राचार्या ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि रेंजर्स शिविर समस्त छात्रों में वसुधैव कुटुंबकम की भावना जागृत करता है। छात्राओं को चरित्रवान होना चाहिए तथा अपनी सांस्कृतिक व पारिवारिक मर्यादाओं को बनाए रखना चाहिए। सहयोग एवं सेवा की भावना के द्वारा ही छात्राएं आदर्श नागरिक होने के साथ-साथ अपने घर, समाज और देश को आगे बढ़ा पाएंगी। अपने वक्तव्य के अन्त में छात्राओं में देशभक्ति की भावना जागृत करते हुए उन्होनें देश हमें देता है सब कुछ हम भी देना सीखे देश के खातिर जीना सीखें देश की खातिर मरना सीखें। कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षण के लिए आए प्रशिक्षक श्री अमित सैनी एवं उनकी सहयोगी को सम्मान प्रतीक रेंजर्स के द्वारा भेंट किया गया।महाविद्यालय की अध्यक्षा एवं मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । रेंजर्स प्रभारी डॉ अंकिता त्यागी द्वारा मुख्य अतिथि, अध्यक्षा, उपस्थित समस्त अतिथियों, महाविद्यालय परिवार के सदस्यों एवं रेंजर्स का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। शिविर का समापन स्काउट गाइड ध्वज के अवरोहण व राष्ट्रगान के साथ हुआ।