आज दिनांक 23 मार्च 2023 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहीद दिवस के अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । मुख्य वक्ता के रूप में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ बृजभूषण विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र ने बताया कि हमें अपनी संस्कृति पर गर्व करना चाहिए आजादी से पहले भारत आर्थिक क्षेत्र में प्रथम स्थान पर था और इस विषय पर हमें पुनर्विचार करने की आवश्यकता है उन्होंने अटल बिहारी बाजपेई जी के शब्दों को याद करते हुए छात्राओं को उनकी विचारधारा को अपनाने के लिए प्रेरित किया।इसी क्रम में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर श्रीमती प्रमोद कुमारी ने कहा कि हमारी आजादी के लिए क्रांतिकारियों ने अपना तन मन धन अर्पित कर दिया और अपने प्राणों की आहुति दी। किसी ने शारीरिक रूप से तो किसी ने अपने लेखन कार्य द्वारा जैसे रामधारी सिंह दिनकर मैथिलीशरण गुप्त आदि ने आजादी की भावना से परिपूर्ण रचनाएं लिखी । हमें उनके बलिदानों को व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमें जो भी कार्य दिया जाए हमें उसे पूरी लगन से करना चाहिए और कभी भी ऐसा कार्य नहीं करना चाहिए जिससे हमारी मर्यादा पर आंच आए। कार्यक्रम के संचालक डॉ पंकज चौधरी विभागाध्यक्ष राजनीतिक विज्ञान ने इस विषय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि शहीदों ने निस्वार्थ अपना बलिदान देश के लिए दिया है आप भी एक अच्छे नागरिक बन कर अपने कर्तव्य को पूरा करें ।