आज दिनांक 22 मार्च 2023 को राष्ट्रीय सेवा योजना के पंचम दिवस का शुभारंभ स्वयं सेविकाओं द्वारा ईश वंदना, राष्ट्रीय सेवा योजना लक्ष्य गीत व शारीरिक व्यायाम के साथ किया स्वयंसेविका आरती द्वारा श्रेष्ठ विचार "बाहर की चुनौतियों से नहीं हम अपनी अंदर की कमजोरियों से हारते हैं" प्रस्तुत किया गया और इस विचार पर चर्चा की गई इसके पश्चात स्वयं सेविका द्वारा शिविर स्थल में एवं शिविर स्थल के बाहर श्रमदान किया गया श्रमदान के पश्चात निबंध प्रतियोगिता शीर्षक "वृद्धों के प्रति सम्मान" आयोजित की गई जिसमें सोनी पिता का नाम उमरदीन कक्षा बीए द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा ने प्रथम स्थान, तन्वी पिता का नाम नरेंद्र सिंह बीए प्रथम वर्ष की छात्रा ने द्वितीय स्थान एवं आरती पिता का नाम सतपाल बीए प्रथम वर्ष की छात्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । भोजन अवकाश के पश्चात द्वितीय पहर में " विश्व जल दिवस" के अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ लक्ष्मी गौतम के निर्देशन में जल संरक्षण एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित जन जागरूकता फैलाने के लिए लघु नाटक एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में स्वयं सेविकाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया । जिसमें आयुषी पिता का नाम ओमवीर सिंह बीए प्रथम वर्ष की छात्रा ने प्रथम स्थान, सीमा पिता का नाम मोहम्मद इरशाद बीए प्रथम वर्ष की छात्रा ने द्वितीय स्थान एवं करुणा पिता का नाम रणदीप कुमार बीए प्रथम वर्ष की छात्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शिविर के अंत में "विश्व जल दिवस" के उपलक्ष में "जल संरक्षण" हेतु स्वयं सेविकाओं द्वारा शपथ ली गई। शिविर का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।