Tuesday, 21 March 2023

राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस

 आज दिनांक 21 मार्च 2023 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस पर शिविर का शुभारंभ स्वयंसेविकाओं द्वारा ईश्वर की वंदना, राष्ट्रीय सेवा योजना लक्ष्य गीत व शारीरिक व्यायाम के साथ किया गया। शिविर में प्रतिभागी स्वयंसेविकाओं ने शिविर स्थल पर सफाई व परिसर की धुलाई कर स्वच्छता के लिए श्रमदान किया  उसके पश्चात जन समुदाय के बीच नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वयं सेविकाओं ने नशामुक्ति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला शिक्षा की आवश्यकता, व स्वच्छता आदि विषयों को सम्मिलित करते हुए बस्ती के लोगों को जागरूक किया।  इसके पश्चात बौद्धिक सत्र मे महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ बृजभूषण जी ने अपने व्याख्यान मैं पर्यावरण संरक्षण में मनुष्य के धर्म और अधर्म का सही अर्थ समझाते हुए बताया कि मनुष्य का असली धर्म दूसरे की सेवा करना है वह अधर्म दूसरों को पीड़ा पहुंचाना है मनुष्य जीवन को सुरक्षित रखने के लिए अपनी पर्यावरण का संरक्षण करना हर एक व्यक्ति का धर्म एवं कर्तव्य है G-20 ग्रीन ग्रोथ" विषय पर डॉ संजय कुमार प्रवक्ता जंतु विज्ञान विभाग ने अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया उन्होंने बताया की G-20 का ग्रीन ग्रोथ विषय हरित विकास की अवधारणा आर्थिक विकास प्राप्त कर रही है जो सामाजिक रूप से समावेशी और पर्यावरणीय रूप से टिकाऊ है।  छात्राओं को अवगत कराया कि G-20 का उद्देश्य उन्होंने भारत का सतत विकास बताया, पर्यावरण को सुरक्षित रखते हुए भारत का विकास ही ग्रीन ग्रोथ का आशय है शिविर का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।