आज दिनांक 19 मार्च 2023 को राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस की शुरुआत योग, प्रार्थना, शारीरिक व्यायाम व श्रमदान के साथ हुई इसके बाद स्वयंसेविका चंचल गर्ग के द्वारा श्रेष्ठ विचार प्रस्तुत किया गया । शिविर के प्रथम पहर में छात्राओं ने शिविर स्थल के आसपास की बस्ती की दीवारों पर नारा लेखन किया पांच अलग-अलग टोलियो में बांटकर स्वयं सेविकाओं ने स्वच्छता, शिक्षा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन व पर्यावरण संरक्षण इत्यादि विषयों से संबंधित नारों से बस्ती के लोगों को जागरूक करने हेतु दीवारों पर लिखा और अन्य पांच छात्राओं की टोली ने शिविर स्थल में उसके बाहर श्रमदान हेतु झाड़ू लगाई, शिविर स्थल मैं लगे पौधों में पानी दिया इसके पश्चात द्वितीय बौद्धिक सत्र में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांधला से चिकित्सा अधिकारी डॉ अमरीश एवं श्री आशीष (एलटी) द्वारा महिलाओं व छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण आयोजित किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण में बस्ती की महिलाओं और छात्राओं का हीमोग्लोबिन लैवेल व रक्त समूह की जांच की गई। साथ ही महिला संबंधी बीमारियों पर चर्चा की गई। छात्राओं की समस्या व उसका समाधान भी डॉक्टर अमरीश जी के द्वारा दिया गया। छात्राओं को हिमोग्लोबिन की सही मात्रा, रक्त समूह, पौष्टिक आहार, स्वस्थ जीवन शैली ,सात्विकता अपनाना ,स्वच्छता व्यक्तिगत स्वच्छता आदि स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दी गई। शिविर का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया।