Thursday, 2 March 2023

राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत तृतीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन

 राजकीय महिला महाविद्यालय कांधला शामली में दिनांक 01/03/2023 को राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत तृतीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया शिविर का शुभारंभ सरस्वती वंदना व राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत "उठे समाज के लिए उठे उठे" से किया गया छात्राओं ने शिविर के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर व परिसर के बाहर स्वच्छता हेतु श्रमदान किया जिसमें झाड़ियों की कटाई छटाई ,  व पौधों को पानी दिया गया निर्धारित  प्रत्येक टोली का एक नेतृत्वकर्ता निर्धारित किया गया इन टोलीयो के माध्यम से स्वयं सेविकाओं  ने स्वच्छता का कार्य संपन्न किया स्वच्छता कार्यक्रम के पश्चात  बौद्धिक सत्र के दौरान होली के गीतों का गायन एवं नृत्य स्वयं सेविकाओं द्वारा प्रस्तुत किए गए  कार्यक्रम का संचालन डॉ लक्ष्मी गौतम कार्यक्रम अधिकारी द्वारा किया गया शिविर का अंत राष्ट्रगान से किया गया।