Tuesday, 28 February 2023

*"राष्ट्रीय विज्ञान दिवस"* के अवसर पर *"विज्ञान मेला"* का आयोजन

आज दिनांक 28-02-2023 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कांधला (शामली) के विज्ञान संकाय में *"राष्ट्रीय विज्ञान दिवस"* के अवसर पर *"विज्ञान मेला"* का आयोजन किया गया। *"विज्ञान मेला"* में महाविद्यालय के विज्ञान संकाय की 60 से अधिक छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्राओं ने विज्ञान सम्बन्धी 20 working models का प्रदर्शन किया। विज्ञान मेले में जल-आसवन तंत्र, ह्रदय और गुर्दे की कार्यप्रणाली, डायलिसिस, जल शुद्धिकरण, होलोग्राम, BMI & BP monitering, Carbon Footprint, Science Magic, प्रकाश संश्लेषण, बिजली के अलग-अलग connections, आदि विषयों पर Models का प्रदर्शन कर उनकी कार्यप्रणाली के बारे में छात्राओं द्वारा जानकारी दी गयी मेले प्रदर्शित models में से तीन सर्वश्रेष्ठ Models का चयन किया गया। प्रथम स्थान पर BSc द्वितीय वर्ष की छात्रा कुo रितिका गुप्ता व कुo आकांशा का समूह, द्वितीय स्थान पर BSc प्रथम वर्ष की छात्रा कुo सुहाबी का समूह तथा तृतीय स्थान पर BSc प्रथम वर्ष की छात्रा कुo नरगिस का समूह रहा। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोo प्रमोद कुमारी ने विज्ञान मेले का भ्रमण किया एवं समस्त छात्राओं द्वारा किये गये प्रयासों को सराहा। प्राचार्या ने विज्ञान संकाय के समस्त प्राध्यापकों को विज्ञान मेले के सफल आयोजन के लिये बधाई दी। मेले में प्रदर्शित Models का मूल्यांकन महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉo रामायन राम, डॉo नयना शर्मा एवं डॉo विनीता ने किया।

महाविद्यालय में आयोजित विज्ञान मेले का आयोजन विज्ञान संकाय के समस्त प्राध्यापकों के निर्देशन में किया गया।