राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत दिनांक 10 /02/ 2023 को द्वितीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया शिविर का प्रारंभ ईश वंदना से किया गया शिविर का मुख्य नारा "स्वच्छता का कर्म अपनाओ पर्यावरण को स्वच्छ बनाओ" पर आधारित था इसके उपरांत स्वयं सेविकाओं को योगाभ्यास कराया गया जिससे उनके शरीर में कार्य ऊर्जा का संचार हो सके राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ लक्ष्मी गौतम ने छात्राओं को युवा शक्ति का बोध कराया और बताया कि युवा यदि स्वच्छता के प्रति जागरूक हो जाएं तो युवा पूरे देश को स्वच्छ बना सकते हैं छात्राओं को शिविर के उद्देश्य के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास और महत्वता को भी समझाया और स्वयंसेवी के गुण विकसित करने के लिए प्रेरित किया शिविर के अंतर्गत स्वयं सेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर की सफाई धुलाई कर श्रमदान किया साथ ही पॉलिथीन कचरा एकत्र किया एवं पेड़ पौधों की क्यारियां बनाई और पौधों में पानी दीया शिविर के द्वितीय सत्र बौद्धिक सत्र में "पर्यावरण: ग्रीन ग्रोथ" विषय पर डॉ संजय कुमार प्रवक्ता जंतु विज्ञान विभाग ने अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया उन्होंने बताया की G-20 का ग्रीन ग्रोथ विषय हरित विकास की अवधारणा आर्थिक विकास प्राप्त कर रही है जो सामाजिक रूप से समावेशी और पर्यावरणीय रूप से टिकाऊ है। उन्होंने छात्राओं को अवगत कराया कि पर्यावरण को सुरक्षित रखते हुए भारत का विकास ही ग्रीन ग्रोथ का आशय है महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर प्रमोद कुमारी जी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहां कि हमारे भारत के कुछ क्षेत्र जैसे जोशीमठ की जमीन का धसना, टर्की के भूकंप का आना सभी पर्यावरण के नुकसान के कारण है उन्होंने छात्राओं को अवगत कराया की भारत का विकास पर्यावरण को सुरक्षित रखते हुए , मानव, जंतु जाती व पृथ्वी के बचे रहने के साथ होना चाहिए उन्होंने स्वयं सेविकाओं को उनकी इच्छा शक्ति को जागृत करते हुए असंभव को संभव बनाने के लिए प्रेरित किया । अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाना, प्लास्टिक का प्रयोग ना करना विकास के क्रम को जारी रखते हुए पर्यावरण को सुरक्षित रखना एवं जनसंख्या नियंत्रण आदि विषयों से संबंधित छात्राओं को जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया शिविर का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।