आज दिनांक 20 - 5 - 2022 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में महाविद्यालय पहुंचने पर अन्तर्राष्ट्रीय खिलाडी युविका तोमर का भव्य स्वागत किया गया। उल्लेखनीय है कि दिनांक 9/4/2022 से 15/4/22 तक आयोजित अखिल भारतीय विश्वविद्यालय शूटिंग प्रतियोगिता सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ में महाविद्यालय की एम ए प्रथम वर्ष की छात्रा युविका तोमर ने एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्णपदक तथा टीम स्पर्धा में रजतपदक एवं मिश्रितस्पर्धा में स्वर्णपदक प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्राध्यापक डॉ प्रदीप कुमार को चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा विश्वविद्यालय टीम के कोच का दायित्व सौंपकर खिलाड़ियों के साथ भेजा गया।दिनांक 22/4/2022 से 2/5/2022 तक खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता जो कि बंगलौर में आयोजित हुई, में अपनी ख्याति के अनुसार प्रदर्शन करते हुए युविका ने दो स्वर्ण पदक तथा एक रजतपदक प्राप्त किया।युविका के उत्कृष्ट प्रदर्शन के परिणामस्वरूप दिनांक 3/5/2022 से इंडिया कैम्प के लिए चयन हुआ तथा कई अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए भी चयन हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो प्रमोद कुमारी ने युविका तोमर को माला पहनाकर तथा सम्मानचिह्न प्रदान कर स्वागत किया तथा यह आश्वासन भी दिया कि महाविद्यालय युविका तोमर के खेल को बढ़ावा देने के लिए हमेशा हरसम्भव सहायता करने का प्रयास करता रहेगा।महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षक डॉ प्रदीप कुमार ने बताया कि युविका तोमर शूटिंग के क्षेत्र में भारत की एक ऐसी उभरती प्रतिभा है जो एक दिन ओलंपिक में पदक प्राप्त कर हमारे महाविद्यालय एवं कांधला कस्बे को विश्वस्तर पर पहचान दिलाएगी। इस अवसर पर डॉ बृजभूषण, डॉ विशाल कुमार, डॉ दीप्ति चौधरी,डॉ विजेन्द्र सिंह, डॉ सीमसिंह, डॉ ब्रिजेश राठी, डॉ पंकज चौधरी, डॉ विनोद कुमार, डॉ श्यामबाबू, डॉ अंकिता त्यागी , डॉ नयना, डॉ लक्ष्मी गौतम, डॉ विनीता, डॉ संजय कुमार, डॉ अनुपम स्वामी तथा समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।