राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली मे आज दिनांक 28-3-2022 को सत्र 2021-22 का वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुर के प्राचार्य डा. अतुल शर्मा रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में एस डी एम शामली (न्यायिक) व कांधला नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी निकिता शर्मा रहीं। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप मे आर के पी जी कॉलेज के प्राचार्य डा. आरविंद कुमार, खंड विकास अधिकारी श्री सुनील कुमार भी उपस्थित रहे।
समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो श्रीमती प्रमोद कुमारी ने की।
आज दिन में 11:30 पर मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि व प्राचार्या ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर समारोह का शुभारंभ किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। इसके उपरांत औपचारिक स्वागत के तहत मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व अध्यक्षा को बैज लगा कर स्वागत किया गया। प्राचार्या प्रो प्रमोद कुमारी ने मुख्य अतिथि डा. अतुल शर्मा को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। समारोहक डा. रामायन राम ने प्राचार्या महोदया को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि निकिता शर्मा को श्रीमती सीमा सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
मनु, तहुरा व समाना ने महाविद्यालय का कुल गीत व मनु, समाना व तनु ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
इसके उपरांत प्राचार्या प्रो श्रीमती प्रमोद कुमारी ने महाविद्यालय के सत्र 2021-22 की वार्षिक आख्या का वाचन किया। जिसमे उन्होंने वर्ष भर की महाविद्यालय की विविध उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया।
इसके पश्चात सत्र 2021-22 की महाविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताओं मे स्थान प्राप्त करने वाली तथा 2020-21 की वार्षिक परीक्षाओं की टॉपर छात्राओं को पुरस्कार वितरित किये गए। एम ए गृह विज्ञान की टॉपर सलमा परवीन पुत्री श्री गैय्यूर अहमद, एम ए अर्थशास्त्र की टॉपर हया गुल पुत्री श्री महबूब बेग, बी ए की टॉपर रिया जैन पुत्री श्री मनोज कुमार जैन, बी एस सी की टॉपर छात्रा श्वेता पुत्री श्री अनंग पाल को पुरस्कृत किया गया। विश्वविद्यालय स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं मिसबा व युविका तोमर को भी पुरस्कृत किया गया।
पुरस्कारों के वितरण के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ जिसमे छात्राओं ने नृत्य नाटिका, राजस्थानी व कुमाउनी लोक नृत्य, होली गीत, नाटक देश भक्ति गीत, ग़ज़ल व कव्वाली जैसे कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। 'दीप दान' नाटक का मंचन छात्राओं ने किया।
महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि डा. अतुल शर्मा ने अपने संबोधन मे कहा कि उच्च शिक्षा मे विगत दो तीन वर्षों मे अनेक सकारात्मक परिवर्तन हुए हैं। राजकीय महाविद्यालयों में नये शिक्षकों की नियुक्ति हुई जिससे शिक्षकों की कमी एक हद तक दूर हुई है। दूसरे नई शिक्षा नीति लागू होने के कारण शिक्षा में मूल भूत परिवर्तन हुआ है। अब व्यवसाय परक गुणवत्ता युक्त उच्च शिक्षा प्रदान करने की नई शुरुआत हुई है। इस दिशा में और अधिक स्पष्टता अभी आनी है लेकिन यह एक नई पहल हो चुकी है। उन्होंने महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो प्रमोद कुमारी व समस्त प्राध्यापकों को धन्यवाद देते हुए महाविद्यालय की निरंतर प्रगति हेतु बधाई दी। महाविद्यालय की अकादमिक, सांस्कृतिक व खेल गतिविधियों को और अधिक समृद्ध बनाने हेतु शुभकामनाएं प्रदान कीं।
कस्बे के वरिष्ठ समाजसेवी विष्णु प्रकाश अग्रवाल ने छात्राओं को नैतिक रूप से उच्च आदर्शों को अपनाने पर जोर दिया।
अध्यक्षता कर रहीं प्राचार्या प्रो श्रीमती प्रमोद कुमारी ने कहा कि राजकीय महिला स्नातकोत्तर महा. कांधला क्षेत्र ही नहीं बल्कि शामली जनपद का एक प्रमुख उच्च शिक्षा संस्थान है साथ ही यह महिला सशक्तीकरण का एक प्रमुख केंद्र भी है। हमारा लक्ष्य नवीन ज्ञान विज्ञान के साथ साथ छात्राओं को भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों से परिचित कराना भी है। इस महाविद्यालय की छात्राएं न सिर्फ पढाई मे बल्कि सामाजिक व खेल कूद के क्षेत्र में भी मानक स्थापित करती रही हैं। उन्होंने सभी छात्राओं को ज्ञान, शील व नैतिकता अपनाने का आहवान किया। सभी प्राध्यापकों से उन्होंने कहा कि शिक्षा जगत की नवीन चुनौतियों के लिए खुद को तैयार करें व नई शिक्षा नीति के अनुरूप शिक्षण कार्य को संपादित करें। उन्होंने सभी को महाविद्यालय को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए कृत संकल्प होने का आह्वान किया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का संचालन डा. रामायन राम व सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन डा. दीप्ति चौधरी ने किया। प्राचार्या प्रो प्रमोद कुमारी ने सभी को एक भारत श्रेष्ठ भारत की शपथ दिलाई।
धन्यवाद ज्ञापन समारोहक डा. रामायन राम ने किया। राष्ट्रागान के साथ समारोह का समापन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।