Tuesday, 22 March 2022

विश्व जल दिवस


आज दिनांक 22-3-2022 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कान्धला (शामली) में ईको क्लब के तत्वावधान में  "विश्व जल दिवस" के अवसर पर प्राचार्य प्रो श्रीमती प्रमोद कुमारी की अध्यक्षता में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य वक्ता डा ब्रिजेश कुमार राठी असिस्टेंट प्रोफ़ेसर वनस्पति विज्ञान द्वारा जल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जल संरक्षण के लिए हमें व्यक्तिगत स्तर पर प्रयास करने होंगे और अपने आसपास के जल स्रोतों को बचाना होगा तथा रेन वाटर हार्वेस्टिंग को बढ़ावा देना होगा। उन्होंने बताया कि जलवायु परिवर्तन, बढ़ते प्रदूषण तथा जल के अत्यधिक दोहन के कारण समूचे विश्व के समक्ष जल संकट खड़ा हो गया है अगर जल्दी ही इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो समस्या विकराल रूप ले सकती है उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ के सतत विकास लक्ष्य 2030 को पूरा करने के लिए भी जल संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया जिसके अंतर्गत सभी को 2030 तक पेयजल तथा स्वच्छता उपलब्ध कराई जानी है। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर श्रीमती प्रमोद कुमारी ने छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना, रेंजर आदि के माध्यम से समुदाय में लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया  साथ ही उन्होंने बढ़ती जनसंख्या तथा शहरीकरण के कारण नष्ट होते जल स्रोतों पर भी चिंता जताई। उन्होनें बताया कि जल जीवन के अस्तित्व के लिये एक महत्वपूर्ण प्राकृतिक संसाधन है इस कारण विश्व की अधिकांश सभ्यताएं नदी किनारे ही विकसित हुई है। प्राचार्य महोदया ने इस अवसर कहा कि आज हमारा क्षेत्र डार्क जोन में आ गया है इसलिए हमें जल को बचाने के लिए अपने जल स्रोतों का संरक्षण करना होगा साथ ही पर्यावरण को भी संरक्षित करना होगा इसके लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण को बढ़ावा देना होगा जिससे कि हमारा वन क्षेत्र ज्यादा से ज्यादा बढ़ सके। उन्होंने बताया कि भारतीय संस्कृति में गांव, गंगा व गायत्री का तथा जंगल, जल व जमीन का बहुत अधिक महत्व है हमें इन सब का संरक्षण करना ही होगा अन्यथा की स्थिति में जीवन का अस्तित्व संकट में पड़ जाएगा इस अवसर पर उन्होंने गौरैया वह अन्य पक्षियों के संरक्षण के लिए भी छात्राओं से कहा कि वह अपने घरों की छत पर जल व दाना अवश्य रखें क्योंकि गौरैया का अस्तित्व भी संकट में है, इनके संरक्षण के लिए प्रतिवर्ष 20 मार्च को विश्व गौरैया दिवस मनाया जाता है। जल संरक्षण व गौरैया संरक्षण के संकल्प के साथ संगोष्ठी सम्पन्न हुई।

इसके अतिरिक्त आज महाविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय आंदोलन से संबंधित विषयों पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें शिवानी राणा बी ए तृतीय वर्ष प्रथम स्थान पर सदफ राजपूत बी ए  तृतीय वर्ष  दितीय स्थान पर तथा कुमारी बुशरा बी ए प्रथम वर्ष प्रथम ने तृतीय  स्थान प्राप्त किया। संचालन डा पंकज चौधरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण तथा छात्राएं उपस्थित रहे।