राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कांधला में आज दिनांक 21 फरवरी 2022 को 41वें वार्षिक क्रीडा समारोह का उद्घाटन प्राचार्या प्रोफेसर श्रीमती प्रमोद कुमारी जी ने किया।
क्रीड़ा समारोह के उदघाटन समारोह के अंतर्गत सर्वप्रथम क्रीड़ा प्रभारी डॉ. प्रदीप कुमार द्वारा प्राचार्या जी का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। साथ ही कु. आरती एवं कु. तहूरा के द्वारा स्वागत गीत का गायन किया गया। इसके उपरांत कु. हिना, कु. मनु, कु. तहूरा, कु.तनु द्वारा कुलगीत का गायन किया गया।औपचारिक स्वागत के क्रम को बढ़ाते हुए अंग्रेजी विभाग की प्राध्यापिका डॉ दीप्ति चौधरी द्वारा प्राचार्या को तथा पूर्व चैंपियन कु. नेहा सैनी द्वारा क्रीड़ा प्रभारी का बैज लगाकर स्वागत किया गया।समस्त प्राध्यापकों का स्वागत प्रतिभागी छात्राओं के द्वारा बैज लगाकर किया गया। तदोपरांत समस्त प्रतिभागियों के द्वारा डॉक्टर बृजभूषण (वरिष्ठ प्राध्यापक- समाजशास्त्र विभाग) के निर्देशन में मार्च पास्ट की गई तथा पूर्व चैंपियन ने महाविद्यालय के खेल के मैदान में मशाल के साथ क्रीडा विभाग की प्रतियोगिताओं की निरंतरता का संदेश देते हुए दौड़ लगाई। मुख्य अतिथि प्राचार्या प्रो प्रमोद कुमारी ने 41वें वार्षिक क्रीड़ा समारोह के आरंभ होने की औपचारिक घोषणा करते हुए समस्त छात्राओं को निर्मल मन से खेल भावना के साथ अधिक से अधिक प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए शपथ ग्रहण कराई गई।
इसके उपरांत क्रीड़ा प्रभारी ने समस्त प्रतिभागी छात्राओं को . क्रीडा समारोह में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं के विषय में बताते हुए समस्त नियमों की सूचना दी।
उद्घाटन समारोह में उपस्थित छात्राओं व प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए प्राचार्या प्रो. प्रमोद कुमारी ने छात्राओं को खेल भावना के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया ।उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में छात्राओं को मानसिक एवं शारीरिक रुप से स्वस्थ रहने के लिए समय-समय पर योगाभ्यास कराया जाता है। उन्होंने कहा कि यदि हम स्वस्थ रहेंगे तो कोरोना महामारी से भी अवश्य लड़ सकेंगे। छात्राओं को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में जीत का नहीं अपितु प्रतिभाग का महत्व है। सभी छात्राओं को अधिक से अधिक प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए। यदि हम स्वतंत्र विचारों एवं प्रसन्नता के साथ बिना प्रतिद्वंद्विता के साथ भाग लेंगे तो अपना उत्तम प्रदर्शन कर पाएंगे। पश्चिमी उत्तर प्रदेश खेलकूद के लिए हमेशा ही प्रसिद्ध रहा है और भविष्य में महाविद्यालय की छात्राएं महाविद्यालय का इस क्षेत्र में और अधिक नाम रोशन करेंगी।उद्घाटन समारोह के उपरांत आज आयोजित प्रतियोगिताओं में 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर कु. रीना पुत्री श्री राजेंद्र सिंह बी.ए. प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान पर कु. शिवानी पुत्री श्री प्रदीप सिंह बी.ए. तृतीय वर्ष तथा तृतीय स्थान पर कु. अंशिका शर्मा पुत्री श्री भारत भूषण शर्मा बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष रही।
400 मीटर दौड़ में कुमारी प्रथम स्थान पर कु. मिसबा पुत्री श्री मनीष जंग बी.ए. प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान पर कुमारी ज्योति पुत्री श्री रविंद्र सैनी बी.ए. तृतीय वर्ष तथा तृतीय स्थान पर कु. लक्ष्मी पुत्री श्री मदन पाल बी.ए. द्वितीय वर्ष रही।
लम्बी कूद में प्रथम स्थान पर कु. रीना पुत्री श्री राजेंद्र सिंह बी.ए. प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान पर कु. जासमीन पुत्री श्री इरशाद बी.ए. प्रथम वर्ष तथा तृतीय स्थान पर कु. शिवानी चौहान पुत्री श्री बिजेन्द्र कुमार बी.ए. प्रथम वर्ष रही।
ऊँची कूद में प्रथम स्थान पर कु. ज्योति पुत्री श्री रविन्द्र सैनी बी.ए. तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर कु. शिवानी पुत्री श्री प्रेम सिंह बी.एस.सी. तृतीय वर्ष तथा तृतीय स्थान पर कु. पूनम रानी पुत्री श्री रमेश भटनागर बी.ए. तृतीय वर्ष रही।
कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ रामायन राम के द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम की सफलता हेतु समस्त प्राध्यापक गण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का सहयोग रहा।