Tuesday, 18 January 2022

युवा सप्ताह का समापन

 प्रकाशनार्थ


राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली मे आज दिनांक 18-1-2022 को युवा सप्ताह -2022 का समापन समारोह आयोजित किया गया। महाविद्यालय मे 12 जनवरी से 18 जनवरी तक युवा सप्ताह प्रति वर्ष मनाया जाता है। कोविड की तीसरी लहर के कारण महाविद्यालय में ऑन लाइन शिक्षण कार्य किया जा रहा है इस कारण युवा सप्ताह का कार्यक्रम ऑनलाइन किया गया। 

    आज समापन समारोह के मुख्य वक्ता महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के प्रवक्ता डा. बृजभूषण ने अपने वक्तव्य मे कहा कि स्वामी विवेकानंद भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में युवाओं के प्रेरणाश्रोत हैं। उन्होंने पूरी दुनिया में हिंदुत्त्व व सनातन धर्म के वास्तविक स्वरूप को सामने रखा। उन्होंने यह कहा था कि  मुझे पांच युवा सन्यासी मिल जाएं तो मैं भारत को पुन: विश्वगुरु के पद पर आसीन करा दूंगा। उन्होंने कहा कि विवेकानंद के दर्शन को समझने के लिए शिकागो की धर्म संसद मे दिये गए उनके भाषण को अवश्य पढ़ना चाहिए। इस भाषण के अलग अलग सत्रों में उन्होंने भरत की अध्यात्मिक परंपरा का लोहा मनवाया। भारत की मानसिक व बौद्धिक गुलामी से मुक्ति का मार्ग स्वामी जी प्रशस्त किया। 

     अध्यक्षता कर रही महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो श्रीमती प्रमोद कुमारी ने कहा कि युवा सप्ताह के माध्यम से हर वर्ष पूरे देश में युवाओं को राष्ट्र प्रेम व कर्तव्य भावना के विकास के लिए जागरूक व प्रेरित किया जाता है। विवेकानंद भारत के स्वाभिमान व अध्यात्मिक श्रेष्ठता के प्रतीक थे। युवाओं को दिये गए स्वामी जी के संदेश को इन काव्य पंक्तियों के माध्यम से व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा - 'इस पथ का उद्देश्य नहीं है शांत भवन मे टिके रहना, किंतु पहुंचना उस मंज़िल तक जिसके आगे राह नहीं। '

  प्राचार्या प्रो प्रमोद कुमारी ने युवा सप्ताह के तहत हुई पोस्टर प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया। जिसमे प्रथम स्थान पर तनु पँवार बीए द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर कलश गुप्ता बीए तृतीय वर्ष तथा तृतीय स्थान पर शालू बीए तृतीय वर्ष रहीं। 

  इस अवसर पर समस्त प्राध्यापकगण उपस्थित रहे। अच्छी संख्या में छात्राएं भी जुड़ी रहीं।