Wednesday, 8 December 2021

रेंजर्स शिविर का समापन

 राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में आज दिनांक 8 दिसंबर 2021 को रेंजर्स शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया। आज शिविर के अंतिम दिन ध्वजारोहण के पश्चात सभी रेंजर्स टीम ने टोली में मिलजुल कर काम करते हुए सुंदर तंबुओं का निर्माण किया। साथ ही रेंजर्स ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश फैलाते हुए पौधारोपण भी किया। उसके पश्चात प्राचार्या श्रीमती प्रमोद कुमारी की उपस्थिति में प्रवेश की रेंजर्स को दीक्षा देकर मिष्ठान वितरित किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि वी.वी.पीजी कॉलेज, शामली के प्राचार्य डॉक्टर सुधीर कुमार रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्पा द्वारा की गई। कार्यक्रम का संचालन रेंजर्स प्रभारी डॉ दीप्ति चौधरी द्वारा किया गया। 

सर्वप्रथम मुख्यअतिथि एवं प्राचार्या ने सरस्वती माता की मूर्ति पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया। स्वागत हेतु महाविद्यालय की प्राचार्या द्वारा मुख्य अतिथि को एवं रेंजर्स प्रभारी द्वारा प्राचार्या को पौधा भेंट किया गया। प्रशिक्षण के लिए आई जिला संगठन आयुक्त गाइड श्रीमती गीता रानी एवं उनकी सहयोगियों को रेंजर्स के द्वारा पौधा भेंट किया गया। स्काउट गाइड की परंपरा के अनुसार सभी रेंजर्स ने अतिथिगण को स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया। स्वागत गीत का गायन समा बी.ए..द्वितीय वर्ष के द्वारा किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत जाकिरा  बी.ए. प्रथम वर्ष एवं आएशा बी.ए. द्वितीय वर्ष द्वारा राष्ट्रभक्ति गीत का गायन किया गया। साक्षी सैनी बी.ए. द्वितीय वर्ष द्वारा रेंजर्स शिविर के दौरान अपने अनुभव साझा किए गए। 2021-2022  मैं रेंजर्स विभाग के द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं की विजेत्री छात्राओं को मुख्य अतिथि एवं प्राचार्या के द्वारा पुरस्कृत किया गया। रेंजर्स को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्राचार्य, वी.वी. पीजी कॉलेज शामली ने रेंजर्स के द्वारा प्रस्तुत किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि रचनात्मकता ही हमें पूर्ण बनाती है। छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए उन्होंने कहा कि अनुशासन, प्रतिबद्धता, कर्मठता के साथ कार्य करने पर कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। प्राचार्या प्रो. श्रीमती प्रमोद कुमारी ने अपने संबोधन में रेंजर्स की तीन प्रतिज्ञा "कोशिश करो, तैयार रहो एवं सेवा करो" के महत्व को समझाते हुए रेंजर्स को चींटी की तरह हमेशा कोशिश करते रहने के लिए प्रेरित किया। रेंजर्स शिविर के दौरान लिए गए प्रशिक्षण का फायदा आपदाओं में मुख्य रूप से होता है जब रोवर्स रेंजर्सअचानक किसी आपदा के कारण फंसे हुए एवं घायल लोगों की मदद करते हैं। ऐसे शिविरों में हमें संसाधनों के अभाव में भी अच्छा जीवन यापन कैसे करना है सिखाया जाता है। अपने राष्ट्रप्रेम को दर्शाते हुए उन्होनें कहा

 "देश हमें देता है सबकुछ, देश को हम भी देना सीखे। देश की खातिर जीना सीखें, देश की खातिर मरना सीखें। इस संदेश से उन्होंने रेंजर्स को हर कार्य राष्ट्रहित को ध्यान में रखते हुए करने के लिए प्रेरित किया। डॉ अकिंता त्यागी द्वारा मुख्य अतिथि, अध्यक्षा, उपस्थित समस्त अतिथियों, महाविद्यालय परिवार के सदस्यों एवं रेंजर्स का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। शिविर का समापन स्काउट गाइड ध्वज के अवरोहण व राष्ट्रगान के साथ हुआ।

आज महाविद्यालय में तृतीय सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना व रेंजर्स के संयुक्त तत्वाव्धान में सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन भी किया गया। रैली का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. प्रमोद कुमारी व डॉ सुधीर कुमार प्राचार्य वी.वी. पीजी कॉलेज शामली के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। रैली में स्वयं सेविकाओं ने विभिन्न सड़क सुरक्षा नारों के माध्यम से हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाना व यातायात के नियमों का पालन करते हुए अपने अनमोल जीवन को बचाए रखने का संदेश देने का प्रयास किया। रैली को सफल बनाने में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ विशाल कुमार, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ रामायन राम व डॉ श्याम बाबू का सहयोग रहा। रैली का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ लक्ष्मी गौतम के द्वारा किया गया।