आज दिनांक 11/12/2021 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कांधला में महिला प्रकोष्ठ के द्वारा मिशन शक्ति फेज 03 अभियान के अंतर्गत प्राचार्य प्रो प्रमोद कुमारी जी की अध्यक्षता में एवं महिला प्रकोष्ठ की सदस्य डॉ अनुपम स्वामी के निर्देशन में *महिलाओं में बढती घरेलू हिंसा* विषय पर वी वी पी जी कॉलेज शामली की अर्थशास्त्र की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ मंजू मगन जी के द्वारा व्याख्यान प्रस्तुत किया गया, जिसमें उन्होंने महिलाओं के ऊपर हो रही घरेलू हिंसा के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि आज महिलाएं एक अच्छे पद पर होने के बाद भी घरेलू हिंसा का शिकार होती है।महिलाओं को अपने कर्तव्यों के साथ-साथ अपने अधिकारों के बारे में भी जागरूक होना चाहिए। परिवार एवं समाज के विकास एवं महिला शक्ति के उत्थान के लिए महिलाओं एवं बेटियों का शिक्षित होना बुनियादी जरूरत है। साथ ही साथ घरेलू हिंसा के शाब्दिक अर्थ को समझते हुए कहा कि शारीरिक दुर्व्यवहार अर्थात शारीरिक पीड़ा, अपहानि लैगिंग दुर्व्यवहार अर्थात महिला की गरिमा का उल्लंघन, अपमान या तिरस्कार करना, अतिक्रमण करना या मौखिक और भावनात्मक दुर्व्यवहार अर्थात अपमान, उपहास, गाली देना या आर्थिक दुर्व्यवहार अर्थात आर्थिक या वित्तीय संसाधनों, जिसकी वह हकदार है, से वंचित करना,मानसिक रूप से परेशान करना ये सभी घरेलू हिंसा कहलाते हैं।डॉ अनुपम स्वामी ने कहा कि सरकार के द्वारा महिलाओं के विरुद्ध हों रही समस्याओं के समाधान के लिए सरकार के द्वारा 1090, 181, 112 आदि हेल्पलाइन चलाई जा रही हैं। जिससे आप अपनी समस्याओं को दूर कर सके। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित था।