Sunday, 5 December 2021

रेंजर्स विशेष शिविर का दूसरा दिन

आज दिनांक 5 दिसंबर 2021 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन का शुभारंभ ईशवन्दना के उपरांत प्राचार्या द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। झंडा गीत के उपरांत छात्राओं ने प्रशिक्षक श्रीमती गीता रानी के निर्देशन में बी.पी. सिक्स व्यायाम किया। व्यायाम के बाद स्वच्छता का संदेश देते हुए छात्राओं ने श्रमदान करते हुए महाविद्यालय में सफाई में योगदान दिया। इस कार्य के द्वारा रेंजर्स ने पर्यावरण संरक्षण  का सन्देश भी दिया। भोजन के उपरांत द्वितीय सत्र में  प्रत्येक टीम ने हस्त कौशल प्रतियोगिता में भाग लेते हुए उपयोगी एवं सजावटी वस्तु बनाई। हस्त कौशल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सरस्वती टोली की स्नेहा बी.ए. प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान पर सामूहिक रूप से सतलुज टोली की रुहिना बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष एवं सरस्वती टोली की अंशिका सैनी बी.ए. प्रथम वर्ष रही।तृतीय स्थान पर सामूहिक रूप से रामगंगा टोली की शिखा बी.ए. प्रथम वर्ष एवं कृष्णा टोली की तनु पवार बी. ए. द्वितीय वर्ष रही। प्रशिक्षण के दौरान रेंजर्स ने खोज के चिन्ह, हाइकिंग में उपयोगी चिह्न, गाठें, बन्धन आदि सीखे। गाठें व बन्धन सिखाते हुए प्रशिक्षक ने तंबू एवं पुल निर्माण के साथ दैनिक जीवन में उपयोगी जुलाहा गाँठ, लघुकर गाँठ, डॉक्टरी गाँठ, खूँटागाँठ आदि सिखाई। 

आज शिविर के समापन पर प्राचार्या प्रो. श्रीमती प्रमोद कुमारी ने अपने  सम्बोधन में छात्राओं की अनुपयोगी क्स्तुओं से आर्कषक वस्तु बनाने पर सराहना की व विजेत्री छात्राओं को बधाई दी। उन्होनें छात्राओं को बताया कि इस तरह हस्त कौशल से बनी हुई वस्तुओं से छात्राऐं अपना उद्योग शुरू कर सकती हैं। साथ ही उन्होने श्रमदान, स्वछता व पर्यावरण संरक्षण का जीवन में महत्व समझाते हुए छात्राओं को प्रेरित किया। रेजर्स प्रभारी डॉ दीप्ति चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।