आज दिनांक 17-12-2021 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में कल से चल रही चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ की अन्तर-महाविद्यालयी शूटिंग प्रतियोगिता पूर्ण नहीं हो सकी।अपेक्षा से अधिक आए हुए प्रतिभागियों की संख्या को देखकर प्रतियोगिता को एक दिन आगे बढ़ा दिया गया है जिसका समापन अब कल दिनांक 18-12-2021 को होगा। अभी तक एयर पिस्टल महिला वर्ग में राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला की युविका तोमर 600 में से 578 अंक लेकर सबसे आगे चल रही है।फ्री पिस्टल पुरुष वर्ग में अर्जुन छिल्लर 300 में से 272 स्कोर लेकर पहले स्थान पर बढ़त बनाए हुए हैं। फ्री पिस्टल महिला वर्ग में 300 में से 255 अंक लेकर हिमांशी बढ़त बनाए हुए है। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण एवं कर्मचारीगण अपने पूर्ण सहयोग के साथ उपस्थित रहे। प्रशासन द्वारा आयोजन स्थल पर पुलिस की व्यवस्था भी की गयी।