प्रकाशनार्थ...
दिनांक 16-12-2021 से 17-12-2021 तक होने वाली चौधरी चरण सिंह विश्विद्यालय, मेरठ की अन्तर-महाविद्यालयी शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कांधला (शामली) में किया जा रहा है। आज दिनांक 16-12-2021 को अन्तर-महाविद्यालयी शूटिंग प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि श्री दीपेन्द्र सिंह, पैराओलिंपिक खिलाड़ी द्वारा सरस्वती माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने प्रेरणादायी उदबोधन में कहा कि सतत प्रयास से हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। भोजन संबंधी धारणाओं के संबंध में उन्होंने कहा कि भोजन किसी भी खिलाड़ी के लिये अत्यंत महत्वपूर्ण है परंतु हमें इस संबंध में गलत धारणाओं से बचना चाहिये तथा सरल एवं पोष्टिक भोजन के द्वारा ही खिलाड़ी को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुये परिणामों को सुधरना चाहिये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉo बृजभूषण, एसोसिएट प्रोफेसर द्वारा की गयी एवं इन्होंने अपने उदबोधन में कहा कि यह प्रतियोगिता हार व जीत का निर्णय करने के लिये नहीं है वरन अभी तक के किये गये प्रयासों का मूल्यांकन मात्र है जिससे कि प्रतिभागी यह जान सकें कि उसके परिश्रम में कितनी कमी रह गयी है। इस प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक डॉo प्रदीप कुमार ने कहा कि इस आयोजन में अपेक्षाओं से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया है जो हमारे लिये हर्ष व चुनौती दोनों का विषय है परंतु प्रतिभागियों एवं उनके टीम मैनेजर से सहयोग से हम इस चुनौती से पर पा कर सफल आयोजन कर सकेंगे। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण एवं कर्मचारीगण अपने पूर्ण सहयोग के साथ उपस्थित रहे। प्रशासन द्वारा आयोजन स्थल पर पुलिस की व्यवस्था भी की गयी। उदघाटन समारोह के कार्यक्रम का मंच संचालन डॉo विनोद कुमार द्वारा किया गया।