दिनांक 01 दिसंबर 2021 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में "स्वीप शामली" के अंतर्गत "मतदाता जन जागरूकता अभियान" कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय में "लोकतंत्र की दीवार" का लोकार्पण जसजीत कौर (जिलाधिकारी, शामली) द्वारा फीता काटकर किया गया।
जिलाधिकारी महोदया ने छात्राओं द्वारा निर्मित मतदाता जागरूकता पर आधारित रंगोली तथा स्वीप शामली के तहत वी आर सी द्वारा मतदाता पंजीकरण का भी निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी महोदया ने मतदाता जगरुकता पर छात्राओं द्वारा निर्मित रंगोली व एड्स जगरुकता पर केंद्रित पोस्टरों की प्रसंशा की।
इसके उपरांत महाविधालय के सेमिनार हाल मे विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जसजीत कौर (जिलाधिकारी, शामली) व प्राचार्या प्रो. (श्रीमती ) प्रमोद कुमारी ने मां सरस्वती की पर द्वीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया। छात्राओं शिवानी व आरती ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी जसजीत कौर का स्वागत प्राचार्या प्रो श्रीमती प्रमोद कुमारी ने पौधा भेंट कर किया। जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह का स्वागत डा. लक्ष्मी गौतम व स्वीप कोर्डिनेटर जिला शामली डा. अजय बाबू शर्मा का स्वागत डा. श्याम बाबू ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षा प्राचार्या प्रो प्रमोद कुमारी का स्वागत डा दीप्ति चौधरी ने पौधा प्रदान कर किया।
जिलाधिकारी द्वारा छात्राओं व उपस्थित प्राध्यापकों मतदाता जागरूकता हेतु शपथ दिलाई गई।इस अवसर पर गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी महोदया ने मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के विषय मे बताया उन्होंने कहा कि 1 जनवरी 2022 तक 18 साल की सभी छात्राएं अवश्य मतदाता पंजीकरण काराएँ। उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र मे हर नागरिक का अधिकार है विशेष कर छात्राओं व महिलाओं को इस हेतु जागरूक करना जरूरी है।
उन्होंने कोविड वैक्सीन के बारे में भी जोर देते हुए कहा कि ये न समझें की कोरोना वाएरस खत्म हो चुका है। इसी साल कोरोना में बहुत लोगों की जाने गईं। हर परिवार अथवा निकटवर्ती परिवार मे किसी न किसी की मौत अवश्य हुई है। इसलिए लापरवाही बरतना ठीक नहीं है। सभी को वैक्सीन लगाना जरूरी है ताकि कोरोना के नये रूप से बचाव किया जा सके।
इसके उपरांत प्राचार्या प्रो प्रमोद कुमारी ने उपस्थित छात्राओं एवं प्राध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपना प्रतिनिधि चुनने का अधिकार है और उसकी सबसे बुनियादी प्रक्रिया है मतदान इसलिए मतदान के प्रति जागरूक होना हम सबका कर्त्तव्य है। हमें अपने मताधिकार का प्रयोग करते समय ऐसे प्रतिनिधि को चुनना चाहिए जो किसी भी व्यक्ति का जाति, धर्म,क्षेत्र , लिंग के आधार पर भेदभाव न करें। हमें ऐसे प्रतिनिधि को वोट करना चाहिए जो हमारे क्षेत्र का चहुँमुखी विकास करे और सबको साथ लेकर चले । इसी अवसर पर प्राचार्या ने जिन छात्राओं की उम्र 18 वर्ष से ज़्यादा उन सभी छात्राओं से मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए स्वयं को पंजीकृत कराने का आहवान किया । कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या प्रो श्रीमती प्रमोद कुमारी ने जिलाधिकारी महोदया को स्मृति चिह्न प्रदान किया। डा बृजेश राठी ने जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ विशाल कुमार ने किया। कार्यक्रम में डॉ बृजेश राठी,डॉ विशाल कुमार, डॉ विनोद कुमार, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ अंकिता त्यागी, डॉ नयना शर्मा, डॉ रामायण राम, कु. विनीता एवं महाविद्यालय की समस्त छात्राएं उपस्थित रहीं। समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
आज दिनांक 1 दिसंबर 2021 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में साइबर क्राइम कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें साइबर क्राइम से संबंधित जानकारियां प्राध्यापक गणों द्वारा बताई गई जिसमें श्रीमती सीमा सिंह ने बताया कि अपने आम जीवन में प्रयोग होने वाली फोन इंटरनेट व अन्य एप के द्वारा किस प्रकार सजग व जागरूक होना आवश्यक है किस प्रकार ऑनलाइन एप के द्वारा साइबर ठगी हो सकती है डॉ दीप्ति चौधरी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम अपनी व्यवसायिक शैक्षिक कार्यों के लिए साइबर कैफे में अपनी व्यक्तिगत जानकारियां दे कर आते हैं जिस का दुरुपयोग भविष्य में किया जा सकता है उन्होंने बताया कि महिलाओं को अपने व्यक्तिगत जानकारी देते समय सावधानी बरतनी चाहिए वह अपने शैक्षिक और व्यवस्था एक कार्यों की समाप्ति के बाद साइबर कैफे आदि से अपनी जानकारियों को डिलीट करान देना चाहिए गोष्टी के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्या महोदया डॉ प्रमोद कुमारी जी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए साइबर क्राइम के प्रति बहुत सहज ,सतर्क और जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया।
साथ ही महाविद्यालय की आंतरिक गुणवत्ता सेल के द्वारा आज एड्स दिवस के अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बहुत ही छात्रों ने प्रतिभाग किया।