Tuesday, 30 November 2021

Nss का एकदिवसीय शिविर सम्पन्न

 प्रकाशनार्थ 

राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत दिनांक 30 /11/ 2021 को प्रथम एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया शिविर का प्रारंभ ईश वंदना से किया गया शिविर का मुख्य नारा "स्वच्छता का कर्म अपनाओ इसे अपना धर्म बनाओ" पर आधारित था इसके उपरांत स्वयं सेविकाओं को योगाभ्यास कराया गया जिससे उनके शरीर में कार्य ऊर्जा का संचार हो सके राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ लक्ष्मी गौतम ने छात्राओं को युवा शक्ति का बोध कराया और बताया कि युवा यदि स्वच्छता के प्रति जागरूक हो जाएं तो युवा पूरे देश को स्वच्छ बना सकते हैं छात्राओं को शिविर के उद्देश्य के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास और महत्वता को भी समझाया और स्वयंसेवी के गुण विकसित करने के लिए प्रेरित किया शिविर के अंतर्गत स्वयं सेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर की सफाई धुलाई की और वृक्षों को पानी देकर शिविर को सफल बनाया शिविर के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर प्रमोद कुमारी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए "स्वच्छ भारत मिशन" के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अपने आस पड़ोस गांव, गलियों , सड़क, नालियों व अपने महाविद्यालय की स्वच्छता रखने के लिए स्वयं सेविकाओं को प्रेरित किया उन्होंने समझाया कि राष्ट्र की सीमा पर  खड़े जवान ही राष्ट्र की सेवा नहीं कर सकते बल्कि प्रत्येक व्यक्ति स्वच्छता के द्वारा राष्ट्र की सेवा में अपना योगदान दे सकता है मैं न गंदगी करूंगी और न करने दूंगी का संकल्प छात्रों को दिलवाया गया प्रथम एक दिवसीय शिविर का समापन स्वच्छता ही सेवा की शपथ के साथ किया गया साथ ही महाविद्यालय के एक "भारत श्रेष्ठ भारत क्लब" के तत्वाधान में प्रत्येक माह की दिनांक 28 को आयोजित किए जाने वाले महाविद्यालय के एक भारत श्रेष्ठ भारत दिवस का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां शारदे को नमन करने के उपरांत महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर प्रमोद कुमारी द्वारा शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं छात्राओं को स्वच्छता एकल प्रयोग  वाली प्लास्टिक का प्रयोग ना करने जल संचयन तथा राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने की शपथ दिलाई गई उसके उपरांत डॉक्टर विशाल कुमार द्वारा अरुणाचल प्रदेश एवं मेघालय की संस्कृति के बारे में छात्राओं को बताया गया कार्यक्रम के दौरान समस्त प्राध्यापक गण उपस्थित रहे