राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कांधला में आज दिनांक 29/11/2021 को 'महिलाओं के विरुद्ध हिंसा निवारण अंतर्राष्ट्रीय दिवस' के आयोजन के अंतर्गत महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका डॉ दीप्ति चौधरी के निर्देशन में 'महिला सुरक्षा एवं सम्मान' विषय पर छात्राओं के द्वारा वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल डॉ सीमा सिंह, डॉ नयना शर्मा, डॉ लक्ष्मी गौतम के निर्णयानुसार प्रथम स्थान पर तनु पवार, अवनी चौहान, ईशा मलिक का ग्रुप प्रथम स्थान पर, साक्षी सैनी, कुलसुम फात्मा, नेहा का ग्रुप द्वितीय स्थान पर एवं तृतीय स्थान पर सामूहिक रूप से आंचल, काजल, साक्षी सरोहा का ग्रुप एवं हिना, मिस्बा चौहान, उमरा का ग्रुप रहा। इन पेंटिंग्स में सुंदर चित्रों के द्वारा छात्राओं ने एक ओर समाज में असुरक्षित नारी और दूसरी ओर समाज के सहयोग से आगे बढ़ती हुई नारी को चित्रित किया।
इसके अतिरिक्त 'सड़क सुरक्षा सप्ताह' के अंतर्गत महाविद्यालय में आयोजित प्रतियोगिताओं की विजेत्री छात्राएं दिनांक 27/11/2021 को वी. वी. पीजी कॉलेज शामली में प्रतिभाग हेतु उपस्थित हुई। वहां जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं में कुमारी साक्षी सैनी बी.ए. द्वितीय वर्ष पोस्टर प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पर एवं बी.ए. प्रथम वर्ष की अंशिका सैनी क्विज प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पर रही। यह दोनों छात्राएं मंडल स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगी।
प्राचार्या प्रो. श्रीमती प्रमोद कुमारी ने सभी प्रतिभागी छात्राओं की सराहना करते हुए विजेत्री छात्राओं को बधाई दी।