Friday, 26 November 2021

संविधान दिवस का आयोजन



आज दिनांक 26 नवंबर 2021 का राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में "संविधान दिवस" धूम धाम से मनाया गया ।इस अवसर पर महाविद्यालयकी प्राचार्य श्रीमती प्रमोद कुमारी ने छात्राओं को शपथ दिलाई और छात्राओं  संग संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठन किया । प्राचार्य ने इसके उपरांत संविधान की प्रस्तावना की शब्दशः व्याख्या कर  छात्राओं को समझाया । इसी के साथ साथ प्राचार्य ने छात्राओं को कल महाविद्यालय में लगने वाले कोरोना वैक्सीन कैंप में आने के लिए प्रेरित किया।और शत प्रतिशत वैक्सीनशन का आव्हान छात्राओं से किया ।  इसी अवसर पर प्राचार्य ने जिन छात्राओं की उम्र 18 वर्ष से ज़्यादा उन सभी छात्राओं से वोट बनवाने के लिए स्वयम को पंजीकृत कराने का आवाहन किया ।संविधान दिवस  पर छात्राओं द्वारा  एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी  किया गया।