आज दिनांक 25 /11/2021 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग के द्वारा कार्यक्रम अधिकारी डॉ लक्ष्मी गौतम के निर्देशन में नारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने स्लोगन के माध्यम से सड़क सुरक्षा नियम व सावधानियां के विषय में लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। प्रतियोगिता में बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा पूजा ने प्रथम स्थान, मनु ने द्वितीय स्थान व तनु सैनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
साथ ही रेंजर्स विभाग के द्वारा रेंजर्स प्रभारी डॉ दीप्ति चौधरी के निर्देशन में 'सड़क सुरक्षा' विषय पर सुंदर पोस्टर बनाकर छात्राओं ने यातायात नियमों का संदेश प्रसारित किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बी.ए. द्वितीय वर्ष की तनु पवार, द्वितीय स्थान पर बी.ए. तृतीय वर्ष की आरती उपाध्याय एवं तृतीय स्थान पर बी.एस.सी. प्रथम वर्ष की कामना मित्तल व बी.ए. द्वितीय वर्ष की साक्षी सैनी सामूहिक रूप से रही। प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल के रुप में डॉ विशाल कुमार, डॉ बृजेश राठी, डॉ पंकज चौधरी व सुश्री विनीता रही। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. श्रीमती प्रमोद कुमारी जी ने सभी विजेताओं के नाम घोषित करते हुए अपनी शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से हम छात्राओं के मध्य यातायात नियम एवं सड़क सुरक्षा के विषय में जागरूकता फैला सकते हैं।