Friday, 26 November 2021

विश्व महिला समानता दिवस

 राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में आज दिनांक 27 अगस्त 2021 को 'विश्व महिला समानता दिवस' मनाया गया। यह आयोजन महिला प्रकोष्ठ के तत्वाव्धान में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति फेज 3 के अंतर्गत किया गया। विश्व में आई असमानता को दूर करने के उपलक्ष्य में ही 'विश्व महिला समानता दिवस' प्रतिवर्ष  26 अगस्त को मनाया जाता है।

 उक्त कार्यक्रम का आरंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर श्रीमती प्रमोद कुमारी द्वारा समस्त उपस्थित छात्राओं, प्राध्यापकों एवं अभिभावकों को महिला सुरक्षा एवं सम्मान की शपथ दिलाने के साथ हुआ। शपथ ग्रहण समारोह के उपरांत प्राचार्या महोदया ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना ही इस दिवस को मनाने का खास उद्देश्‍य है। वहीं दूसरी ओर महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अत्‍याचार एवं भेदभाव जैसे विषयों पर लोगों को जागरूक करने से ही महिला सशक्तिकरण संभव है। महाविद्यालय की छात्राओं कु. माला, कु. शिवानी, कु. तहूरा, कु. एकता, कु. वर्षा एवं कु. फात्मा ने भी महिलाओं के हित में बने हुए कानूनों के विषय में अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में उपस्थित प्राध्यापकों ने भी छात्राओं को महिलाओं के लिए उपलब्ध समानता के अवसरों के विषय में अवगत कराया तथा उनका मनोबल बढ़ाया। साथ ही कार्यक्रम के अंत में 'अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस' के अवसर पर आयोजित 'महिला विकास हेतु सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में युवाओं के योगदान से लाभ' विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता का निर्णय वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ बृजभूषण द्वारा घोषित किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कु. तहूरा अंजुम बी.ए. तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर कु. फात्मा नजर बी.ए. तृतीय वर्ष एवं तृतीय स्थान पर कु. शिवानी बी.ए. तृतीय वर्ष रही। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर दीप्ति चौधरी (संयोजिका महिला प्रकोष्ठ) के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ विशाल , डॉ बृजेश , डॉ विजेंद्र, डॉ प्रदीप , विनोद, डॉ रामायण , श्रीमती सीमा , डॉ लक्ष्मी , डॉ नयना , सुश्री विनीता, श्री श्याम आदि उपस्थित रहे।