Friday, 26 November 2021

शिक्षकदिवस

 राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कांधला में आज महिला प्रकोष्ठ एवं साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद के संयुक्त तत्वाव्धान में शिक्षक दिवस का आयोजन धूमधाम के साथ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर बृजभूषण (वरिष्ठ प्राध्यापक समाजशास्त्र) ने की।इस उपलक्ष में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण ने शिक्षा जगत की भूमिका के विषय में अपने विचार प्रस्तुत किए।महाविद्यालय की भूतपूर्व छात्रा आयशा एवं वर्तमान छात्राओं समून,अंजली शर्मा, काजल, आँचल आदि ने अपने शिक्षकों के प्रति अपनी भावनाओं को कविता एवं टाइटिलस् के माध्यम से प्रस्तुत किया। डॉक्टर अंकिता त्यागी (सहायक प्राध्यापक गृह विज्ञान) ने इस अवसर पर अपने शिक्षकों को याद करते हुए कहा कि यदि भविष्य में हमारे विद्यार्थी भी हमारे अच्छे व्यवहार एवं कार्य को याद करेंगे तो हमारा जीवन सफल हो जाएगा।

डॉक्टर विनोद कुमार (सहायक प्राध्यापक संस्कृत) ने शिक्षक शब्द का अर्थ समझाते हुए कहा कि शिक्षा जगत की प्रगति एवं उद्देश्य पूर्ति हेतु शिक्षक एवं शिष्य दोनों का ही समर्पण होना आवश्यक है। शिक्षार्थी व शिक्षक एक गाड़ी के दो पहिए के समान है और भारत के विकास के लिए दोनों को ही आगे बढ़ना आवश्यक है। डॉ विशाल कुमार (वरिष्ठ प्राध्यापक भौतिकी) ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि ज्ञान का भंडार होने पर भी हमारा भारत शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में हमारे भारत को आगे लाने के लिए बहुत से परिवर्तनों की आवश्यकता है। छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में अपना कैरियर चुनना चाहिए और इसके लिए सतत् प्रयास करना चाहिए। डॉक्टर बृजभूषण ने अपने उद्बोधन में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को श्रद्धांजलि देते हुए पुरातन एवं अद्यतन शिक्षा व्यवस्था के विषय में विस्तार से वर्णन किया। पूर्ण साक्षरता हेतु भारतवर्ष में निरंतर प्रयास किया जा रहा है एवं पूर्ण साक्षर भारत के स्वप्न को पूरा करने के लिए समाज को एकजुट होकर कार्य करना होगा। शिक्षक और विद्यार्थी यदि दोनों अपने कर्तव्य पर अधिक ध्यान देंगे तो हम अवश्य ही सफल होंगे।  कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर नयना शर्मा (सहायक प्राध्यापक गृह विज्ञान विभाग )द्वारा किया गया।


शिक्षक दिवस के आयोजन के उपरांत महाविद्यालय की छात्राओं हेतु महिला प्रकोष्ठ के द्वारा एक परामर्श सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में छात्राओं ने अपने कैरियर एवं सामाजिक वातावरण संबंधी जिज्ञासाओं एवं समस्याओं के विषय में प्राध्यापकों से चर्चा की। डॉ दीप्ति चौधरी (संयोजिका महिला प्रकोष्ठ)एवं सदस्य श्रीमती सीमा सिंह एवं डॉ लक्ष्मी गौतम द्वारा उनकी जिज्ञासाओं एवं समस्याओं के विषय में सुझाव देने का प्रयास किया गया। डॉ बृजभूषण ने छात्राओं को तनाव निस्तारण हेतु अनेक महत्वपूर्ण बिन्दुओं के विषय में बताया। कार्यक्रम में डॉ बृजेश राठी, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ पंकज कुमार, डॉ रामायण राम, डॉ पंकज चौधरी, डॉ विजेन्द्र,सुश्री विनीता, डॉ श्याम आदि भी उपस्थित रहे।