प्रेसविज्ञप्ति
आज दिनांक 25-8-2021 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कान्धला शामली में श्रावणी पूर्णिमा संस्कृत दिवस के अवसर पर आयोजित संस्कृत सप्ताह सम्पन्न हुआ। प्रतिवर्ष, रक्षाबन्धन से तीन दिन पूर्व तथा तीन दिन बाद तक चलने वाले संस्कृत सप्ताह के अन्तर्गत इस वर्ष महाविद्यालय के संस्कृत विभाग द्वारा अनेक बौद्धिक कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. बृजभूषण ,एसोसिएट प्रोफ़ेसर समाजशास्त्र ने अपना विशेष व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए छात्राओं को बताया कि आज भारत में ही नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्व में संस्कृत भाषा की मांग बढ रही है। उन्होंने क्रोएशिया के अपने एक परिचित का संस्मरण सुनाते हुए कहा कि संस्क्रृत में अच्छा कैरियर तो है ही बिना कैरियर के भी हमें संस्कृत भाषा को आत्मसात् करना चाहिए ताकि हम ज्ञानी बन सकें तथा ज्ञान या दर्शन को समझकर सम्पूर्ण विश्व में इसके नाम पर हो रही लडाइयों से दूर रह सकें। आज संस्कृत सप्ताह के सम्पूर्त्ति अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या एवं समापन कार्यक्रम की अध्यक्षा प्रो. श्रीमती प्रमोद कुमारी ने छात्राओं को संस्कृत भाषा के आध्यात्मिक महत्व को बताते हुए अपनी रुग्णावस्था में अनुभूत ओंकार एवं मन्त्रजाप का परिणाम बताया|इसके अतिरिक्त उन्होंने संस्कृत पढने के शुद्ध उच्चारण, भारतीय संस्कृति का ज्ञान तथा परीक्षा में अच्छे अंको की प्राप्ति आदि लाभ भी बताए।समस्त कार्यक्रम का आयोजन संस्कृत विभाग के प्रभारी आचार्य डॉ.विनोद कुमार ने किया।संस्कृत सप्ताह के अन्तर्गत आयोजित एकल संस्कृतगान प्रतियोगिता में कु.शिवानी प्रथम, नीशू चौहान द्वितीय व मुस्कान तृतीय स्थान पर रही। मन्त्रपाठ प्रतियोगिता में कु.साक्षी प्रथम, नेहा द्वितीय व आँचल तृतीय स्थान पर रही। गद्यवाचन प्रतियोगिता में कु. कोमल प्रथम, शिवानी द्वितीय तथा साहिबा तृतीय स्थान पर रही।