आज दिनांक 21अप्रैल 2021 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा निर्देशित शारदीय नवरात्र से चल रहे मिशन शक्ति कार्यक्रम का समापन समारोह ज़ूम मीटिंग के माध्यम से आनलाइन किया गया। इस समारोह में महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका डॉ दीप्ति चौधरी, श्रीमती अंशू, श्रीमती सीमा सिंह एवं महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रहीं। र्सवप्रथम डॉक्टर दीप्ति चौधरी ने छात्राओं एवं उपस्थित महाविद्यालय प्राध्यापकों को नारी सुरक्षा एवं सम्मान की शपथ दिलाई तथा कहा कि मिशन शक्ति कार्यक्रम से समाज में नारी सम्मान एवं सुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता बड़ी है। उत्तर प्रदेश सरकार का यह प्रयास सार्थक एवं सफल रहा। श्रीमती सीमा सिंह ने छात्राओ को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में हमें लड़कियों को अच्छे संस्कार देने के साथ साथ अपने लड़कों को भी सभी महिलाओं के सम्मान करना सिखाना चाहिए। श्रीमती अंशु सिंह ने छात्राओं को कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए उपयोगी सावधानियां, दवाईयां, स्वस्थ सुरक्षित आहार, नियमित व्यायाम के प्रति जागरूक किया। अंत में डॉक्टर दीप्ति चौधरी ने समस्त छात्राओं को सकारात्मक विचारधारा के साथ अपने आसपास कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों का मनोबल बढ़ाने की प्रेरणा दी।