Tuesday, 20 April 2021

मिशनशक्ति के अन्तर्गत महिला उद्यमिता पर कार्यशाला












 आज दिनांक 20 अप्रैल 2021 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राचार्या प्रोफेसर श्रीमती प्रमोद कुमारी जी के निर्देशन में 'महिला उद्यमिता' विषय पर एक ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में महिला प्रकोष्ठ के सहयोग से गृह विज्ञान विभाग प्रभारी श्रीमती सीमा सिंह ने स्नातकोत्तर की छात्राओं को महिला उद्यमिता के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई। व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग के द्वारा उन्होंने छात्राओं को बताया कि कैसे कोराेना काल में भी घर पर रहकर वह पूर्व में उनके द्वारा निर्देशित कढ़ाई बुनाई एवं सिलाई के कौशल के द्वारा उपयोगी वस्तुओं का निर्माण कर सकती हैं जो उनके स्वयं के उपयोग के साथ उनके जीवन में एक लघु उद्योग के रूप में सहायक हो सकता है। आयशा, अंजली, ऋतु, अमृता, नीतू, गुलशन आदि छात्राओं ने इस वर्ष के कार्यकाल में स्वनिर्मित बेडशीट, कुशन कवर, कैरी बैग, सूट, साड़ी आदि का प्रदर्शन भी किया। कोविड19 के कारण जहां लोगों का रोजगार मंदा पड़ गया है अथवा उनकी आय स्रोतों में कमी आई है वहीं यह छात्राएं अपने कौशल के जरिए अपने परिवार की मदद में सहायक है। साथ ही उनके द्वारा भारतीय परंपरागत हस्त निर्मित वस्तुओं को भी बढ़ावा मिलेगा। शारदीय नवरात्रि से चल रहे मिशन शक्ति कार्यक्रम  का समापन समारोह कल महाविद्यालय द्वारा आयोजित ज़ूम मीटिंग के माध्यम से होगा।