आज दिनांक 9/3/2021 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में एकदिवसीय खो खो प्रतियोगिता आयोजित की गई।प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रसिद्ध समाजसेवी दिनेश कुमार गुप्ता ने किया जिसमें महाविद्यालयः के 6 दलों ने सहभागिता की।इस प्रतियोगिता में शालू सैनी के नेतृत्व में बी ए तृतीय वर्ष की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि बी ए द्वितीयवर्ष की टीम द्वितीय स्थान पर रही जिसकी कप्तान ज्योति सैनी थी।उद्घाटन के अवसर पर श्री दिनेश कुमार गुप्ता ने छात्राओं को खेलों में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।इस अवसर पर महाविद्यालयः के समस्त प्राध्यापक डॉ विशाल कुमार,डॉ बृजेश राठी,डॉ विनोद कुमार,डॉ दीप्ति चौधरी,डॉ रामायन राम,डॉ बृजभूषण, डॉ सुनील कुमार,डॉ विजेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे ।क्रीड़ा प्रभारी डॉ प्रदीप कुमार ने छात्राओं को नियम एवं अनुशासन पूर्वक प्रतियोगिता सम्पन्न कराई।
इससे पूर्व 10 दिसंबर 2020 को थीम बेस्ड लिट फेस्ट के अंतर्गत इंडोर खेल प्रतियोगिता तथा योग शिविर का आयोजन किया गया था
इसके तहत सर्व प्रथम प्रातः 10 बजे से योग शिविर का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्रवक्ता संस्कृत डा. विनोद कुमार तथा प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा डा. प्रदीप कुमार ने छात्राओं को योग प्रशिक्षण प्रदान किया। इसके पश्चात प्रवक्ता समाजशास्त्र डा. बृजभूषण ने 'जीवन शैली में योग का महत्व' विषय पर व्याख्यान दिया, जिसमें उन्होंने छात्राओं को जीवन शैली में योग अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि योग हमारे आहार विचार व व्यवहार को प्रभावित करता है। इसके माध्यम से हम मन व शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं। आज भारत की योग पद्धति को पूरा विश्व अपना रहा है। यह प्राकृतिक चिकित्सा का एक रूप बनकर उभर रहा है।
इसके पश्चात इंडोर खेल प्रतियोगिता के तहत बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. श्रीमती प्रमोद कुमारी ने इस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं को खेल के महत्व के बारे मे बताया। उन्होंने कहा कि छात्राओं को पढाई के साथ साथ शरीरिक स्वास्थ्य व खेल कूद पर भी ध्यान देना चाहिए। इससे उनका स्वास्थ्य तो ठीक रहता ही है साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढती है। उन्होंने कहा कि कोविड 19 महामारी के समय मे रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने सभी छात्राओं को कोविड 19 से बचाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन करने हेतु निर्देशित किया।
प्राचार्या महोदया ने टॉस करके खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर डा. बृजभूषण, डा विशाल कुमार, डा बृजेश राठी, डा दीप्ति चौधरी, डा सुनील कुमार, डा पंकज चौधरी, डा प्रदीप कुमार, डा विनोद कुमार, डा रामायन राम उपस्थित रहे। समस्त अशैक्षणिक स्टाफ भी उपस्थित रहा।