राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में आज दिनांक 04 मार्च 2021 को राज्य सरकार द्वारा संचालित 'मिशन शक्ति' के अन्तर्गत दस दिवसीय कार्यक्रम में महिला प्रकोष्ठ के तत्वाव्धान में समाजशास्त्र विभाग के प्रभारी डॉ बृजभूषण का 'आत्महत्या एवं अवसाद की बढ़ती प्रवृत्ति' विषय पर एक विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया। डॉ बृज भूषण ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय समाज में समायोजनशीलता की कमी आने के कारण आत्महत्या की प्रवृत्ति बढ़ी है। युवाओं में कैरियर संबंधी दबाव एवं स्वयं की पहचान स्थापित करना अवसाद का एक मुख्य कारण है। आत्महत्या मन के विकारों के कारण होता है। इसका समाधान समाज में खोजा जाना चाहिए। ' द सुसाइड ' पुस्तक के बारे में बताते हुए उन्होंने आत्महत्या की प्रवृत्ति का विश्लेषण किया। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. श्रीमती प्रमोद कुमारी ने छात्राओं को कार्यक्रम के अंत में संबोधित करते हुए कहा कि हर मनुष्य के जीवन में चुनौतियां हैं। हमें अपने जीवन की समस्याओं को रास्ते के कंकड़ पत्थर की तरह समझना चाहिए और उन्हें दूर करते हुए आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने अपने व्यक्तिगत जीवन की चर्चा करते हुए कहा कि मृत्यु के अलावा ऐसी कोई समस्या नहीं है जिसका समाधान न हो। अपने मन में नकारात्मक विचार आते ही हमें अपने परिवार के विषय में सोचना चाहिए। साथ ही अपने परिवार, मित्र एवं अध्यापकों से इस विषय में चर्चा करनी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन डॉ रामायण राम (प्राध्यापक हिंदी) द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं छात्राएं उपस्थित रही।