Saturday, 13 March 2021

मिशनशक्ति के अन्तर्गत विशेष व्याख्यान

 आज दिनांक 13/03/2021 को महाविद्यालय  के महिला प्रकोष्ठ मे महिला शाक्ति मिशन के अंतर्गत गृह विज्ञान प्रभारी श्रीमती सीमा सिंह द्वारा छात्राओ के लिए विशेष व्याख्यान प्रस्तुत किया गया जिस का विषय था :-महिलाओ मे उद्यमी के गुण कैसे विकसित कर सकते है ।उन्होने छात्राओं को अपने अन्दर छुपी हुई प्रतिभा को और निखारने के लिये प्ररित किया ।इसी के साथ कैसे हम घर पर रह कर अपना रोजगार शूरू कर सकते है इस के बारे मे विस्तार से बताया ।इसी क्रायक्रम के अंतर्गत  गृह विज्ञान विभाग द्वारा दो प्रतियोगिताओ का आयोजन भी किया गया dry arrangement making

,decorative design with fevrick color on suit जिस मे सभी छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया ओर आपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।