आज दिनांक 13/03/2021 को महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग द्वारा लिटरेरी फेस्ट के अंतर्गत विचार गोष्ठी ,विषय-सन्तुलित आहार का आयोजन किया गया।गृह विज्ञान प्रभारी श्रीमती सीमा सिंह ने छात्राओं को सम्भोदित करते हुऐ सन्तुलित आहार की जीवन मे महत्व और w.h.o द्वारा प्रमाणित खाद्य समहू के बारे मे विस्तार से बताया।उन्होंने छात्राओं को स्वस्थ रहने और सब ही रोगो से मुक्त रहने के लिये सन्तुलित आहार को जीवन की आवश्यकता बताई।इसी के साथ छात्राओ ने बढ़ चढ़ कर इस विचार गोष्टि मे प्रतिभाग किया बी०ए० तृतीय वर्ष की छात्रा चीना ने अपने विचारों में किशोरियों के लिये संतुलित आहार की उपयोगिता बताई।छात्रा इति एवं रिया द्वारा बच्चो और प्रौढ व्यक्तियो मे सन्तुलित आहार की विशेषता पर विचार व्यक्त किए।एम०ए गृह विज्ञान कि छात्रा समून,सोनम और रजनी ने आपने विचारो मे गर्भवती महिला एवं अधिक भार वाले व्यक्ति के लिए सन्तुलित आहार की महत्वता को विस्तार से बताया।गोष्टि के अंत मे महाविधालय के क्रीडा प्रभारी डॉ. प्रदीप कुमार जी ने सन्तुलित आहार का कार्य क्रीडा मे समझाते हुए स्वास्थ् रहने के लिये सन्तुलित आहार को जीवन मे आपनाने के लिए प्ररित किया।