आज दिनांक: 28.03.2021 को 'राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कांधला (शामली) उ०प्र०' के 'एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब' के तत्वाधान में प्रत्येक माह की दिनांक, 28 को आयोजित किए जाने वाले महाविद्यालय के 'एक भारत भारत श्रेष्ठ भारत दिवस, का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम माँ शारदे को नमन करने के उपरान्त महाविद्यालय की प्राचार्या, प्रो. प्रमोद कुमारी द्वारा शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं छात्राओं को स्वच्छता, एकल प्रयोग वाली प्लास्टिक का प्रयोग ना करने, जल संचयन तथा राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। महाविद्यालय के हिन्दी विभाग के प्रभारी, डॉ. रामायन राम द्वारा 'भारत के पर्व एवं त्यौहार' विषय पर वकतव्य दिया गया। उन्होंने बताया कि भारत के कुछ त्यौहार ऋतु परिवर्तन के अवसर पर आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने त्योहारों को मनाए जाने के पीछे के कारणों के बारे में भी चर्चा की। महाविद्यालय के 'एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब' के नोडल अधिकारी, डॉ. विशाल कुमार द्वारा ' सामूहिकता और भारतीय जीवन शैली' विषय पर वकतव्य दिया गया जिसमें उन्होंने बताया कि भारतीय जीवन शैली में सामूहिकता को बहुत महत्व दिया गया है। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्या, प्रो. प्रमोद कुमारी का समापन भाषण हुआ। जिसमें उन्होंने कहा कि समय परिवर्तनशील है और हमें मिलजुल कर पूरे उत्साह के साथ अपने पर्वों को मनाना चाहिए क्योंकि बीता हुआ समय या अवसर फिर लौटकर नहीं आता है। हमें अपने देश में सामूहिकता की इस विरासत को संजोकर रखना है। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।