राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली मे आज दिनांक 23-3-2021 को आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के अंतर्गत शहीदे आज़म भगत सिंह सुखदेव व राजगुरु के शहीदी दिवस के अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता व शहीद गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
पोस्टर प्रतियोगिता 'दांडी मार्च ' के महत्व के विषय पर केंद्रित थी। इसमे पोस्टर के माध्यम से छात्राओं ने नमक सत्याग्रह और दांडी मार्च के ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित किया। पोस्टर प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पर तहूरा अंजुम बीए द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर आरती उपाध्याय तथा तृतीय कलश गुप्ता बीए द्वितीय वर्ष रहीं।
शहीद गीत प्रतियोगिता के माध्यम से क्रांतिकारी शहीदों के बलिदान को छात्राओं ने याद किया। इस प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान पर कु. चीना बीए तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर प्रियंका बीए द्वितीय वर्ष और तृतीय स्थान पर शालू बीए तृतीय वर्ष रहीं।
इस अवसर पर उपस्थित छात्राओं व प्राध्यापकों को संबोधित करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो श्रीमती प्रमोद कुमारी ने कहा कि आज के ही दिन 23 मार्च 1931 को शहीदे आज़म भगत सिंह सुखदेव व राजगुरु ने देश की आजादी के लिए फांसी के फंदे को हँसते हँसते चूम लिया था। देश को आज़ाद कराने में गांधी के अहिंसा के सिद्धांत के साथ साथ क्रांतिकारी आंदोलन का भी बहुत बड़ा योगदान है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता।
कार्यक्रम का संयोजन प्रवक्ता राजनीति विज्ञान डा. पंकज चौधरी ने किया। उन्होंने छात्राओं जो दांडी मार्च के इतिहास व भगत सिंह के विचारों के बारे में बताया। इस मौके पर डा. बृजभूषण, डा. सुनील कुमार, श्रीमती सीमा सिंह, डा रामायन राम उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।